ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने पानी मांगता नजर आता है पाकिस्तान, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश - T2O World Cup 2024 - T2O WORLD CUP 2024

Ind vs Pak : आज टी20 वर्ल्ड का महामुकाबला होने वाला है. भारत और पाकिस्तान की टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ती है. पढ़ें पूरी खबर...

T2O World Cup 2024
भारत बनाम पाकिस्तान (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 12:48 PM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों देश के फैन इस रोमांचक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और महंगे-महंगे टिकट खरीदकर अमेरिका पहुंच चुके हैं. आज होने वाले इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि, वह यूएसए के खिलाफ पहला मुकाबला हार चुकी है.

पाकिस्तान पर भारी है भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ था तब से अब तक 8 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि, पाकिस्तान को सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है. आठवें मुकाबले में आज भारत चाहेगी कि, वह इस आंकड़े को और बड़ा कर 7-1 करे.

कब-कब हुए मुकाबले
टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाक के बीच 2 मैच खेले गए थे. जिसमें दोनों में भारत ने जीत हासिल की थी. पहले मुकाबला भारत बोल्ड आउट से जीता था. जबकि दूसरा मुकाबला फाइनल में हुआ था जहां, भारत ने 5 रन से धूल चटाकर पहला खिताब जीता था. तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कोलंबो में 2012 में खेला गया था. यहां भी भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी.

चौथा मुकाबला दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में खेला गया था. जहां मीरपुर में भारत ने फिर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. पांचवा मुकाबला 2016 में कोलकाता में हुआ यहां भी भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया था.

वर्ल्ड कप 2021 में पाक ने जीता था पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत मिली थी. 2007 से 14 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दर्ज हुई थी. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद अगले ही साल 2022 में भारत ने फिर से पाकिस्तान को पटकनी देते हुए 4 विकेट से रौंदा था.

यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच से पहले फिट हुआ यह घातक ऑलराउंडर, भारत की बढ़ी मुश्किल ?

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों देश के फैन इस रोमांचक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और महंगे-महंगे टिकट खरीदकर अमेरिका पहुंच चुके हैं. आज होने वाले इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि, वह यूएसए के खिलाफ पहला मुकाबला हार चुकी है.

पाकिस्तान पर भारी है भारतीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में शुरू हुआ था तब से अब तक 8 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें से 6 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि, पाकिस्तान को सिर्फ एक बार जीत हासिल हुई है. आठवें मुकाबले में आज भारत चाहेगी कि, वह इस आंकड़े को और बड़ा कर 7-1 करे.

कब-कब हुए मुकाबले
टी 20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत-पाक के बीच 2 मैच खेले गए थे. जिसमें दोनों में भारत ने जीत हासिल की थी. पहले मुकाबला भारत बोल्ड आउट से जीता था. जबकि दूसरा मुकाबला फाइनल में हुआ था जहां, भारत ने 5 रन से धूल चटाकर पहला खिताब जीता था. तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कोलंबो में 2012 में खेला गया था. यहां भी भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई थी.

चौथा मुकाबला दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में खेला गया था. जहां मीरपुर में भारत ने फिर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. पांचवा मुकाबला 2016 में कोलकाता में हुआ यहां भी भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया था.

वर्ल्ड कप 2021 में पाक ने जीता था पहला मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत मिली थी. 2007 से 14 साल के इंतजार के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दर्ज हुई थी. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. उसके बाद अगले ही साल 2022 में भारत ने फिर से पाकिस्तान को पटकनी देते हुए 4 विकेट से रौंदा था.

यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच से पहले फिट हुआ यह घातक ऑलराउंडर, भारत की बढ़ी मुश्किल ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.