नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से होने वाली है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में हिस्सा लेने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया एक अभ्यास मैच खेलती हुई नजर आएगी. ये अभ्यास मैच भारतीय टीम को 1 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलना है, जहां टीम इंडिया बांग्लादेश से साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी.
टीम इंडिया के पास होगा अपनी तैयारी मजबूत करने का मौका
भारतीय टीम के पास अब अच्छा मौका होगा कि वो बांग्लादेश की टीम के सामने अपनी तैयारियों को और पुख्ता करे. क्योंकि इस विश्व कप में भारत को पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से भिड़ना पड़ सकता है. ऐसे में रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी तैयारियों को पूरा कर सके. आपको बता दें कि रोहित आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण 2007 में खेलते हुए नजर आए थे. अब उनके पास मौका होगा कि वो विश्व कप 2024 में भी अपनी जलवा बिखेर सकें.
बता दें कि टी20 विश्व कप के सभी अभ्यास मैच 27 मई से लेकर 1 जून तक खेले जाने वाले हैं. ये सभी मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और त्रिनिदाद और टोबैगो में खेले जाएंगे. इन 16 अभ्यास मैचों टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा में ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, क्वींस पार्क ओवल और त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेले जाएंगे.
जानिए कब और कहां होंगे सभी अभ्यास मैच
(27 मई)
कनाडा बनाम नेपाल- टेक्सास 10:30 बजे
ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी -त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
नामीबिया बनाम युगांडा - त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे
(28 मई)
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - फ्लोरिडा 10:30 बजे
बांग्लादेश बनाम यूएसए -टेक्सास 10:30 बजे
ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया- त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे
(29 मई)
दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड - फ़्लोरिडा 10:30
अफगानिस्तान बनाम ओमान - त्रिनिदाद और टोबैगो 13:00 बजे
(30 मई)
नेपाल बनाम यूएसए - टेक्सास 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम युगांडा - त्रिनिदाद और टोबैगो, 10:30 बजे
नीदरलैंड बनाम कनाडा - टेक्सास 15:00 बजे
नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद और टोबैगो, 15:00 बजे
वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया - त्रिनिदाद और टोबैगो 19:00 बजे
(31 मई)
आयरलैंड बनाम श्रीलंका - फ्लोरिडा 10:30 बजे
स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान - त्रिनिदाद और टोबैगो 10:30 बजे
(1 जून)
बांग्लादेश बनाम भारत, स्थान टीबीसी यूएसए
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली को पछाड़ बाबर आजम ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज |