नई दिल्ली : नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए भारत बनाम अमेरिका मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालिफाई कर गई है. इस मैच में यूएसए के खिलाफ अंपायर ने स्टॉप क्लोक नियम का उपयोग किया. इसके साथ ही अमेरिका टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल की गति को तेज करने के लिए बनाए गए नए स्टॉप-क्लॉक नियमों के तहत दंडित होने वाली पहली टीम बन गई.
बता दें कि अगला ओवर समय पर शुरू नहीं करने के लिए आईसीसी ने यूएसए को फटकार लगाई गई, और पेनल्टी के तौर पर विपक्षी टीम भारत को 5 अच अतिरिक्त रन दिए गए. यह नियम, 1 जून से पुरुषों के वनडे और टी20आई में एक स्थायी नियम बन गया है.
बुधवार को खेले गए इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम अंतिम पांच ओवरों में 35 रन चाहिए थे, जो एक कठिन बल्लेबाजी पिच पर एक चुनौतीपूर्ण कार्य था. 16वें ओवर को सही समय पर शुरू न करने की वजह से स्टॉप-क्लॉक नियम लागू हुआ. अंपायरों ने तुरंत यूएसए पर पांच रन की पेनल्टी लगाई, जिससे भारत का लक्ष्य 30 गेंदों पर 30 रन रह गया. यह तीसरी बार था जब यूएसए ने सही समय पर ओवर शुरु नहीं किया.
अंपायरों ने कप्तान आरोन जोन्स को पेनल्टी के बारे में समझाया. इसके बाद यूएसए की टीम को पेनल्टी स्वीकार करनी पड़ी और खेल जारी रखना पड़ा.
क्या है स्टॉप क्लॉक रूल
स्टॉप-क्लॉक की शुरूआत का मकसद ओवर रेट में सुधार करना है इस नियम के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम को पिछला ओवर समाप्त होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर शुरू करना होगा. यदि वे एक पारी में तीन बार ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पांच रन का जुर्माना लगाया जाता है और उनके प्रतिद्वंद्वी को रन दिए जाते हैं.
भारत ने पेनल्टी का फायदा उठाया और अपने मध्य-क्रम के बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत 10 गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत लिया. इस जीत ने भारत को तीन मैचों में तीन जीत के साथ सुपर 8 में जगह दिला दी है, जिससे टूर्नामेंट में उसका दबदबा देखने को मिला है.