ETV Bharat / sports

टी20 वर्ल्ड कप के ये हैं टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय शामिल नहीं - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Most Wickets in T20 WC: टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों में एक भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है. इस लिस्ट में बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज ने शीर्ष पर अपना कब्जा किया हुआ है. पढ़िए पूरी खबर...

Lasith Malinga
लसिथ मलिंगा (ani photos)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 2 जून से 20 टीमों के सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. वो अपनी आग उगलती गेंद से बल्लेबाजों को पस्त करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों का दबदबा है और उनके 3 गेंदबाज टॉप 5 में शामिल हैं.

  1. शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. शाकिब ने 36 मैचों की 35 पारियों में 47 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है. शाकिब उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप के अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है. अब वो टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में अपना धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
  2. शाहीद अफरीदी : टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी है. उन्होंने 34 मैचों की 34 पारियों में 39 विकेट हासिल की है. अफरीदा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है.
  3. लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हुए हैं. मलिंगा ने 31 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है. मलिंगा टी20 विश्व कप में फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.
  4. सईद अजमल : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन हुए हैं. सईद के नाम 23 मैचों की 23 पारियों में 36 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रखा है.
  5. अजंता मेंडिस - टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 5 पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस मौजूद हैं. उन्होंने 21 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 6 विकेट रहा है.

टॉप 10 में शामिल सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज
टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में भारत का कोई भी गेंदबाज मौजूद नहीं है. इसके अलावा टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल एक भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं. जो इस टी20 विश्व कप में भारत के लिए नहीं खेलने वाला है. वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं और उन्होंने भारत की ओर से 24 मैचों में 32 विकेट हासिल की हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 2 जून से 20 टीमों के सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. वो अपनी आग उगलती गेंद से बल्लेबाजों को पस्त करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों का दबदबा है और उनके 3 गेंदबाज टॉप 5 में शामिल हैं.

  1. शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. शाकिब ने 36 मैचों की 35 पारियों में 47 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है. शाकिब उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टी20 विश्व कप के अब तक हुए सभी 8 संस्करण में हिस्सा लिया है. अब वो टी20 विश्व कप के 9वें सीजन में अपना धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
  2. शाहीद अफरीदी : टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी है. उन्होंने 34 मैचों की 34 पारियों में 39 विकेट हासिल की है. अफरीदा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है.
  3. लसिथ मलिंगा : श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हुए हैं. मलिंगा ने 31 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 5 विकेट रहा है. मलिंगा टी20 विश्व कप में फाइव विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.
  4. सईद अजमल : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन हुए हैं. सईद के नाम 23 मैचों की 23 पारियों में 36 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रखा है.
  5. अजंता मेंडिस - टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर 5 पर श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस मौजूद हैं. उन्होंने 21 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर 6 विकेट रहा है.

टॉप 10 में शामिल सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज
टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में भारत का कोई भी गेंदबाज मौजूद नहीं है. इसके अलावा टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल एक भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं. जो इस टी20 विश्व कप में भारत के लिए नहीं खेलने वाला है. वो गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं और उन्होंने भारत की ओर से 24 मैचों में 32 विकेट हासिल की हैं.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.