नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी. टीम इंडिया जब मैदान पर उतरेगी तो उसका इरादा जीत का होगा. भारत ने सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था जहां उसे 47 रन की बड़ी जीत मिली थी. वहीं, बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम से 27 रन से हार गई थी जिससे कंगारू रन रेट में भारत से बेहतर स्थिति में हैं.
फिलहाल 4-4 टीमों के सुपर-8 के दो-दो ग्रुप हैं और हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपना एक-एक मुकाबला जीता है. भारत को ग्रुप A में टॉप पर क्वालीफाई करने के लिए आज का मुकाबला तो जीतना ही है उसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून के मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी. ऐसी स्थिति में भारत सुपर-8 में टॉप पर क्वालीफाई कर जाएगा.
कल ऑस्ट्रेलिया जीता तो सेमीफाइनल का कटेगा टिकट
कल रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया अगर कल अफगानिस्तान से जीत जाती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं, अगर भारतीय टीम आज जीतती है तो वह भी आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर जाएगी. क्योंकि, अफगानिस्तान और बांग्लादेश अपने दो-दो मुकाबले हार जाएंगे. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला आखिरी मुकाबला सिर्फ टॉप पर पहुंचने के लिए होगा. ताकि, फाइनल की रेस में मदद मिले.
टॉप पर क्वालीफाई करना क्यों जरूरी है
सुपर-8 मुकाबले में भारत का टॉप पर रहना इसलिए जरूरी है, क्योंकि, गुयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश के 70 प्रतिशत आसार हैं. आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया था की अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचती है तो उसका मुकाबला गुयाना में खेला जाएगा. ऐसे में आईसीसी के नियम के अनुसार मैच में अगर बारिश होती है और 4 घंटे की देरी के बाद भी मैच शुरू नहीं हो पाता है तो वह रद्द कर दिया जाएगा और ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस नियम के बाद भारत चाहेगी कि वह सुपर-8 ग्रुप में टॉप पर क्वालीफाई करें.