नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जाने मैच से करेगी. इसके पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच में रोहित के साथ संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी.
दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं, यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए.
रोहित के साथ विराट करें ओपनिंग
महान क्रिकेटर गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'रोहित शर्मा और विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. यशस्वी जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए'. उन्होंने कहा, 'चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, 5वें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को उतरना चाहिए. 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा और 8वें नंबर पर शिवम दुबे, नौवे नंबर पर कुलदीप यादव, 10वें पर जसप्रीत बुमराह और 11वें पर मोहम्मद सिराज'.
वहीं, पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर का भी मानना है कि, 'आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करेंगे. वहीं, तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत मैदान पर उतरेंगे. वहीं, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और 5वें नंबर शिवम दुबे बल्लेबाजी करेंगे. छठे पर हार्दिक पांड्या और 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा को उतरना चाहिए. वहीं, 8वें नंबर पर कुलदीप यादव. बाकी बचे हुए 3 स्थानों पर 3 तेज गेंदबाज'.
ओपनिंग करते हुए कोहली के शानदार रिकॉर्ड
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के बल्लेबाजी क्रम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वह लंबे समय से सीमित ओवरों में तीसरे नंबर पर खेलते आए हैं. आईपीएल में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी का आगाज करते हैं. हाल ही में संपन्न हुए आईपीए 2024 में ओपनिंग करते हुए कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए बल्लेबाज बने.