ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया): श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप चरण के मैच में नीदरलैंड्स को 83 रनों से हराकर टी20 विश्व कप से विदा ली है. इस मैच में श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और चरिथ असलांका ने शानदार प्रदर्शन किया. इन दोनों ने पहले बल्लेबीज करते हुए 46-46 रनों की पारियां खेलीं. इन दोनों के अवला श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 और एंजलो मैथ्यूज ने 30 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 201 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए लोगान वान बीक ने 45 रन देकर 2 विकटे हासिल किए.
118 पर ऑलराउट हुई नीदरलैंड
इसके बाद 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम को 16.4 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट कर दिया. नीदरलैंड के लिए माइकल लेविट और स्कॉट एडवर्ड्स ने 31-31 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अवाला कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया.
नुवान तुषारा ने झटके 3 विकेट
श्रीलंका के लिए नुवान तुषारा (3/24) ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके अलावा कप्तान विनांदु हरसंगा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि दासुन शनाका और महेश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला. इस जीत के साथ श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप से विदाई ले ली है. हालंकि श्रीलंका को सुपर-8 में जगह ना बना पाने का काफी मलाल होगा.