नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन इस बार भारत है. पूरे देश के लिए यह क्षण और यह ट्रॉफी बेहद खास है हर कोई अपनी टीम के खिलाड़ियों कप्तान को इस खास ट्रॉफी के साथ देखना चाहता था. हर कोई 11 साल के इस सूखे को खत्म करना चाहता था. रोहित शर्मा और उसके ब्लू आर्मी ने यह कर दिखाया है और पूरे भारत का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
THE CAPTAIN, LEADER, LEGEND, ROHIT SHARMA. 🫡
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 1, 2024
- The Proud Winning Captain Rohit with T20 World Cup 2024 Trophy. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/KrLcbRlxTR
इस मैच के बाद अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बारबाडोस की पिच पर फोटोशूट हुआ. रोहित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है इसमें रोहित ट्रॉफी के साथ फोटो में नजर आ रहे हैं. जो आईसीसी के तय कार्यक्रम के अनुसार बारबाडोस में 'बीच' पर फोटोशूट की गई.
THE HISTORIC PICTURE. 🏆
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 30, 2024
Captain Rohit Sharma with the World Cup trophy. 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/1BhDUQZg0P
इससे पहले भारतीय कप्तान ने सुबह की फोटो शेयर की थी. मॉर्निंग में जब रोहित उठे तो उनके पास वह ट्रॉफी रखी हुई थी जिनका उन्होंने वर्षों से सपना देखा था जिसको वह बुरी तरह चाहते थे. फैंस के बीच यह फोटो काफी तेजी से वायरल हुआ और कुछ ही मिनटो में हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी.
इसके अलावा रोहित ने ग्राउंड पर लेटे हुए एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी भावनाए व्यक्त करते हुए शानदार नोट लिखा. रोहित ने लिखा, 'यह तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं. बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन कल का मेरे लिए क्या मतलब था, इसे व्यक्त करने के लिए सही शब्द नहीं मिल रहे हैं, लेकिन मैं करूंगा, और मैं उन्हें साझा करूंगा, लेकिन अभी मैं हम में से एक अरब लोगों के लिए एक सपने के सच होने का आनंद ले रहा हूं.
बता दें, भारतीय टीम का 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ है. फिर से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए हमें 17 साल इंतजार करना पड़ा है. भारत ने इससे पहले आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.