नई दिल्ली: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान देश-दुनिया के समर्थक भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए और समर्थक ही नहीं बल्कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आए. ये लो स्कोरिंग मैच एक समय पर काफी ज्यादा रोमांचक हो गया था. ऐसे में लग रहा था कि नतीजा भारत और पाकिस्तान किसी के भी पक्ष में जा सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ जय शाह ने बढ़ाया टीम का हौसला
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच न्यूयॉर्क में खेला गया. इस मैच को देखने के लिए जय शाह भी न्यूयॉर्क पहुंचे थे. जब इस मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर जारी थी, उस समय शाह स्टेडियम की बालकॉनी में खड़े होकर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे थे. शाह तालियां बजाकर टीम के खिलाड़ियों में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए जोश मनाते हुए देखे जा सकते थे. इसके साथ ही वो मैदान पर मौजूद फैंस से भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने और उनके लिए हूटिंग करने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए. जय शाह की इस मेहनत को भारतीय क्रिकेटर्स ने सही साबित किया और पाकिस्तान को रोमांचक मैच में जीत दिला दी.
भारतीय क्रिकेटर्स को मिला पत्नियों का साथ
भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी नजर आईं. इस दौरान वो टीम इंडिया को जमकर सपोर्ट करती हुई दिखाई दीं. मैदान पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी मौजूद थी. मैदान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी मौजूद थीं. उनके साथ सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा भी नजर आईं. ये सभी अपने दोस्तों के साथ टीम को मैदान पर जमकर सपोर्ट करती हुई नजर आईं.
इस मैच में भारत ने पहल खेलते हुए 19 ओवर में 119 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में कुल 113 रन बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई. इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच चुका है.