ETV Bharat / sports

वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर सातवीं जीत, बुमराह ने पाक के जबड़े से छीना मैच - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Ind vs Pak : टी वर्ल्ड कप 2024 के महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के करीबी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दे दी. एक टाइम ऐसा लग रहा था कि, पाकिस्तान इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगा. पढ़ें पूरी खबर....

Ind vs PAK
भारतीय टीम जीत के बाद जश्न मनाती हुई (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 6:53 AM IST

Updated : Jun 10, 2024, 7:01 AM IST

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच का भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार था. देर रात तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से मैच को खींचते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने इस धीमी और मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका.

फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी युनिट
एक समय ऐसा लग रहा था भारतीय टीम 160 के करीब स्कोर को पहुंचाकर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. लेकिन 90 अंत में बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए. नसीम शाह और हारिस रऊफ के शानदार प्रदर्शन के 3-3 विकेट के कमाल के प्रदर्शन के दम पर 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई. जबकि शाहिन अफरीदी और मोहम्मद आमिर को एक-एक विकेट मिला.

भारत की तरफ से विराट कोहली 4, रोहित शर्मा 13, अक्षर पटेल 20, सूर्य कुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रविंद्र जडेजा 0 रन बनाकर आउट हुए.

जीत की तरफ बढ़ रहा था पाकिस्तान
119 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिली. उनका पहला विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में पांचवें ओवर में गिरा, कप्तान 13 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे और उसको जीत के लिए 60 गेंदों में 63 रन की दरकार थी. और ऐसा लग रहा था पाकिस्तान यह मैच 17 और 18 ओवर में जीत जाएगी.

बुमराह ने छीना जबड़े से मैच
पाक टीम के विकेट कीपर रिजवान खान ने टीम की उम्मीदों को 14वें ओवर तक जिंदा रखा. उसके बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए और पहली गेंद पर रिजवान की गिल्लियां बिखेर दीं, और पाकिस्तान की उम्मीदों के बड़ा झटका लगा. मोहम्मद रिजवान 44 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद रन और गेंदों के बीच का अंतर लगातार बढ़ता गया और टीम इंडिया इस मुकाबले को आखिरी ओवर में 6 रन से जीत गई. बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पैल डाला, उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा ने पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला. जबकि, सिराज और जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच का भारत और पाकिस्तान के करोड़ों फैंस को बेसब्री से इंतजार था. देर रात तक चले इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के जबड़े से मैच को खींचते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने इस धीमी और मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका.

फ्लॉप रही भारत की बल्लेबाजी युनिट
एक समय ऐसा लग रहा था भारतीय टीम 160 के करीब स्कोर को पहुंचाकर बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेगी. लेकिन 90 अंत में बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाए. नसीम शाह और हारिस रऊफ के शानदार प्रदर्शन के 3-3 विकेट के कमाल के प्रदर्शन के दम पर 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गई. जबकि शाहिन अफरीदी और मोहम्मद आमिर को एक-एक विकेट मिला.

भारत की तरफ से विराट कोहली 4, रोहित शर्मा 13, अक्षर पटेल 20, सूर्य कुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पांड्या 7, रविंद्र जडेजा 0 रन बनाकर आउट हुए.

जीत की तरफ बढ़ रहा था पाकिस्तान
119 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को काफी अच्छी शुरुआत मिली. उनका पहला विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में पांचवें ओवर में गिरा, कप्तान 13 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बना लिए थे और उसको जीत के लिए 60 गेंदों में 63 रन की दरकार थी. और ऐसा लग रहा था पाकिस्तान यह मैच 17 और 18 ओवर में जीत जाएगी.

बुमराह ने छीना जबड़े से मैच
पाक टीम के विकेट कीपर रिजवान खान ने टीम की उम्मीदों को 14वें ओवर तक जिंदा रखा. उसके बाद जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने के लिए आए और पहली गेंद पर रिजवान की गिल्लियां बिखेर दीं, और पाकिस्तान की उम्मीदों के बड़ा झटका लगा. मोहम्मद रिजवान 44 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद रन और गेंदों के बीच का अंतर लगातार बढ़ता गया और टीम इंडिया इस मुकाबले को आखिरी ओवर में 6 रन से जीत गई. बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने शानदार स्पैल डाला, उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा ने पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला. जबकि, सिराज और जडेजा को कोई विकेट नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया, गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
Last Updated : Jun 10, 2024, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.