नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को पाकिस्तान ने कनाड़ा को 7 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रही हैं. पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह पहली जीत है. इस मुकाबले में हारिस राउफ ने श्रेयस मोव्वा और रविंदरपाल सिंह के विकेट लेकर मैच में अहम भूमिका निभाई. साथ ही, उन्होंने सबसे तेज 100 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
10वें ओवर में मोव्वा का विकेट लेकर राउफ ने 71 मैचों में 100 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के पूर्व स्टार लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 76 मैचों में यह कारनामा किया था. वह मैच में राशिद खान (53) और वानिंदु हसरंगा (63) के बाद 100 टी20आई विकेट लेने वाले तीसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बने.
बता दें कि, रऊफ ने अब तक खेले गए 71 मैचों में से दो मैचों में गेंदबाजी नहीं की है. हालांकि, रउफ इस मैच में रिकॉर्ड बनाने वाले अकेले खिलाड़ी नहीं थे. इससे अलग इस मैच में और भी रिकॉर्ड बने आरोन जॉनसन 19 मैचों में 50 टी20आई छक्के लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के एविन लुईस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 20 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
मोहम्मद रिजवान ने टी20 विश्व कप में सबसे धीमी फिफ्टी लगाकर दुर्भाग्यपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. उन्होंने 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. पिछला रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने मौजूदा संस्करण में ही 50 गेंद पर फिफ्टी बनाई थी. बता दें कि, पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कनाडा को 106/7 पर रोक दिया. इसके बाद टीम ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की.