नई दिल्ली : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या का सिक्का जमकर चलता है. रविवार को खेले गए हाई प्रोफाइल भारत-पाक मुकाबले में पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच के उनके कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इससे पहले भी वह वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पांड्या ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालांकि, बल्ले से वह खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 12 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहले तो पांड्या ने पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज फखर जमान को 13 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उसके बाद उन्होंने ऑलराउंडर शादाब खान को 4 रन के स्कोर पर विकेटकीपर पंत को कैच कराया.
शादाब खान का विकेट लेने के बाद हार्दिक का सेलिब्रेशन और रिएक्शन भी वायरल हो गया. उनके इस विकेट लेने के बाद रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को दिल खोलकर गले लगाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
आईपीएल में बन गए थे विलेन
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने गुजरात से ट्रेड किया था. उनके मुंबई में आने के बाद फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया था. इससे फैंस काफी नाराज हो गए थे और उनके खिलाफ बीच मैच में काफी हूटिंग की. पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने इस साल बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनी. इतना ही नहीं, पांड्या बल्ले और गेंद से भी कमाल नहीं कर पाए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी किया था कमाल
हार्दिक पांड्या ने 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया था. पांड्या ने कोहली का साथ निभाते हुए 37 गेंदों में 40 रन की पारी खेली थी. गेंदबाजी में पांड्या ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. पांड्या और कोहली के दमदार प्रदर्शन के कारण भारत वह मुकाबला जीतने में कामयाब हुआ था.