नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज शाम दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी. वहीं, इंग्लैंड का इरादा होगा की वह सेमीफाइनल में जीतकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचे. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ की है.
From shouldering immense expectations of passionate fans to guiding and leading the team, #England captain #JosButtler & #JofraArcher discuss the threat posed by #RohitSharma and his game-changing qualities 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Will he guide India to the final, seeking revenge for the loss… pic.twitter.com/Yie8PR3w2g
जोस बटलर ने कहा, 'अब हम एक बहुत ही अलग भारतीय टीम के खिलाफ खेलेंगे. रोहित शर्मा जिस तरह से अपनी टीम की कप्तानी करते हैं और जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, वे बहुत अधिक आजादी के साथ खेलते हैं और बहुत आक्रामक होने की कोशिश करते हैं.
जोस बटलर ने कहा, 'विराट कोहली के बारे में सबसे बड़ी बात जिसकी मैं तारीफ हूं, वह यह है कि वह उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं - वह एक वास्तविक सेलिब्रिटी हैं, देश उनके कंधों पर है, लेकिन वह इन सभी बातों को सहजता से लेते हैं. बटलर ने कहा, पिछले कई सालों से उसे देखता आया हूं. उसके खिलाफ खेलता आया हूँ, उसमें जबरदस्त प्रतिस्पर्धात्मकता है और सर्वश्रेष्ठ बनने का दृढ़ संकल्प है.
The determination to be the best, performing under pressure, and match-winning prowess - England players #JosButtler, #JofraArcher, and #WillJacks praise #ViratKohli's brilliance on and off the field 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 26, 2024
Will 👑 Kohli lead #TeamIndia to avenge their #T20WorldCup2022 loss and… pic.twitter.com/9JLopfGW3A
इसके अलावा बटलर ने 2022 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बारे में बोलते हुए कहा, शायद उस टूर्नामेंट के बाद उनके लिए यह एक बदलाव था और उन्होंने 50 ओवर के विश्व कप में भी इसी तरह खेला. वे खेलने की उस शैली में बहुत आश्वस्त हैं और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. हम जानते हैं कि वे आक्रामक होंगे और हम भी वैसे ही होंगे
इसके अलावा आर्चर ने रोहित शर्मा के बारे में कहा, 'अपने दिन पर वह खेल को आपसे दूर ले जाता है. विल जैक्स ने कहा, 'वह एक अच्छा लड़का है, वह मैदान में 150% देता है. बटलर ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा का पुल शॉट अपने शस्त्रागार में रखना पसंद करूंगा, यह अच्छा रहेगा.