नई दिल्ली : टी20 विश्व कप 2024 कल 2 जून से शुरू हो रहा है. उससे पहले फैंस को चिंता थी कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली कब न्यूयॉर्क पहुंचकर टीम के साथ शामिल होंगे. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. अब देखना यह है कि आज शाम 8 बजे बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में विराट कोहली खेलते नजर आएंगे या नही.
-
Virat Kohli has joined Team India in New York for T20 World Cup 2024. (PTI).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 31, 2024
- After a lengthy 16 hours flight, King Kohli's involvement in Warm-up match vs Bangladesh will hinge on his personal inclination & readiness. pic.twitter.com/decSecHjaa
रिपोर्ट्स की मानें तो 16 घंटे के सफर के बाद विराट कोहली आराम भी कर सकते हैं ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उनका पहला मैच खेलना मुश्किल हो सकता है. कोहली से पहले भारतीय टीम के सभी सदस्य पहले ही यूएस पहुंच गए थे. पहले बैच में कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह पहुंचे थे. उसके बाद 27 मई को यशस्वी जायसवाल, आवेश खान, युजवेंद्र पहुंचे थे.
विकेटकीपर संजू सैमसन दुबई से काम निपटाने के बाद यूएस पहुंचे थे. इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी गुरुवार को टीम को ज्वाइन कर लिया था. बता दें कि, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. उसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम अपना तीसरा मैच 12 और आखिरी मैच 15 जून को खेलेगी.
इस विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनको 5-5 टीमों के ग्रुप्स में बाटकर 4 ग्रुप्स बनाए गए हैं. युगांडा, पापुआ न्यू गिनी विश्व कप में पहली बार भाग ले रही हैं.