ETV Bharat / sports

WATCH : महायुद्ध के लिए तैयार टीम इंडिया, टी20 विश्व कप के प्रोमों में दिखा 'बिग बी' का जलवा - T20 World cup - T20 WORLD CUP

टी20 विश्व कप 2024 के लिए बॉलीवुड का महानायक अमिताभ बच्चन भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए. बिग बी ने भारतीय टीम को महायुद्ध के लिए तैयार होने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

T20 World cup promo
भारतीय खिलाड़ी और महानायक अमिताभ बच्चन (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप में अब कम ही समय बचा है. दो-तीन टीमों तो छोड़ दें तो लगभग सभी टीमों ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड़ का ऐलान भी कर दिया है. भारतीय टीम के स्क्वाड़ की भी घोषणा हो चुकी है और फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और खुद को विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं.

अब भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन भी सामने आए है. टीवी न्यूज चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के लिए प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते हुए आए. स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो में अमिताभ बच्चन टीम को विश्व कप के लिए तैयार करते हुए कह रहे हैं कि युद्द तो हर दिन होता है लेकिन महायुद्द सबसे कड़ी परीक्षा लेता है. जहां पल पर पारा चढ़ता है रग-रग में खून खोलता है और जिसके गले मिले वह वीर भी सर उठाकर चलता है.

टी20 विश्व कप 2 जून से खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. उसके बाद 9 जून को भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. उसके बाद भारतीय टीम 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद 15 जून को फ्लोरिडा में कनाड़ा के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी.

ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

यह भी पढ़ें : सैमसन के विकेट पर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं किया रिएक्ट, सिद्दू बोले- 'दो बार पैर बाउंड्री पर लगा था'

नई दिल्ली : टी20 विश्व कप में अब कम ही समय बचा है. दो-तीन टीमों तो छोड़ दें तो लगभग सभी टीमों ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड़ का ऐलान भी कर दिया है. भारतीय टीम के स्क्वाड़ की भी घोषणा हो चुकी है और फिलहाल टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल रहे हैं और खुद को विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं.

अब भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन भी सामने आए है. टीवी न्यूज चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के लिए प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो में भारतीय टीम का हौंसला बढ़ाते हुए आए. स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो में अमिताभ बच्चन टीम को विश्व कप के लिए तैयार करते हुए कह रहे हैं कि युद्द तो हर दिन होता है लेकिन महायुद्द सबसे कड़ी परीक्षा लेता है. जहां पल पर पारा चढ़ता है रग-रग में खून खोलता है और जिसके गले मिले वह वीर भी सर उठाकर चलता है.

टी20 विश्व कप 2 जून से खेला जाएगा. जिसमें भारतीय टीम विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा. उसके बाद 9 जून को भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. उसके बाद भारतीय टीम 12 जून को मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. उसके बाद 15 जून को फ्लोरिडा में कनाड़ा के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी.

ऐसा रहेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 20 टीम हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इसके बाद दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

यह भी पढ़ें : सैमसन के विकेट पर फैंस ने सोशल मीडिया पर यूं किया रिएक्ट, सिद्दू बोले- 'दो बार पैर बाउंड्री पर लगा था'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.