नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. सूर्या ने भारत को इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने फाइनल मैच के अंतिम पलो में एक दक्षिण अफ्रीकाई बैटर डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत की झोली में वर्ल्ड कप डाल दिया था. आज इस स्टार क्रिकेटर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम और उनके अद्भूत रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
- सूर्यकुमार यादव का जन्म 14 सितंबर 1990 को बनारस-गाजीपुर के पास स्थित हथौड़ा गांव में हुआ था. सूर्या बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे और गली क्रिकेट खेला करते थे.
- सूर्या का क्रिकेट के प्रति रुझान देखकर उनको 10 साल की उम्र में मुंबई भेज दिया गया. इसके बाद उन्होंने मुंबई में वेंगसरकर अकादमी ज्वाइंन की और अपने क्रिकेट करियर को उड़ा दी.
- सूर्या के पिता अशोक कुमार यादव इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, वो नौकरी के लिए अपना घर छोड़कर मुंबई आ गए. अब सूर्या के पास मुंबई में काफी आलीसान घर है.
- सूर्या की मां स्वप्ना यादव हाउस वाइफ हैं, उनकी एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम दिलन यादव है. उनकी पत्नि का नाम देविशा शेट्टी है, जिससे उन्होंने साल 2016 में शादी की थी. देविशा मुंबई में बतौर डांस कोच बच्चों को ट्रेनिंग देती हैं. 2012 में दोनों मिले चार साल तक रिश्ता चलने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
- सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलत हैं. उन्होंने पहले घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद भी काफी समय तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव के पास पैसों की कमी नहीं हैं. सूर्या की नेटवर्थ 2024 में लगभग 55 करोड़ हैं. उनके पास आईपीएल, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट और ब्रांड एंडोर्समेंट के रूप में पैसा आता है.
- सूर्या को आखिरकार 10 साल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद साल 2021 में टीम इंडिया में मौका दिया गया. इसके बाद से सूर्या ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने लगभग 3 से 4 साल के अंदर टीम की कप्तानी भी हासिल कर ली.
- सूर्यकुमार ने 14 मार्च 2021 को टीम इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इस मैच में सूर्या ने 31 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
- इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. सूर्या ने टेस्ट डेब्यू 2023 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.
- सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 30 अक्टूबर 2022 को विश्व नंबर एक बल्लेबाज बने. उन्होंने लगभग ढेड साल तक नंबर 1 बल्लेबाज की पोजीशन पर राज किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड ने उन्हें नंबर 1 के पायदान से उतार दिया.
सूर्यकुमार यादव का करियर
सूर्यकुमार यादव ने 1 टेस्ट मैच की 1 पारी में 8 रन बनाए हैं. सूर्या के नाम 37 मैचों की 35 पारियों 4 अर्धशतकों के साथ 773 रन बनाए हैं. सूर्या ने 71 टी20 मैचों की 68 पारियों 4 शतक और 20 पारियों में 2432 रन बनाए हैं. इसके अलावा सूर्या 150 आईपीएल मैचों की 135 पारियों में 2 शतक और 24 अर्धशतकों के साथ 3594 रन बना चुके हैं.