नई दिल्ली : शनिवार को साउथ अफ्रीका (SA20) लीग का फाइनल मुकाबला खेला गया. सनराइजर्स ईस्टर्न और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स ने जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स ने इतिहास रच दिया है. वह लगातार दूसरी बार इस लीग के चैंपियन बने हैं. 2023 में शुरु हुई इस लीग का यह दूसरा संस्करण था. फाइनल मुकाबले में डरबन को सनराइजर्स ने 89 रनों से मात दी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में डरबन 17 ओवर में 115 रन ही बना सकी. मार्को यानसेन के कमाल के गेंदबाजी प्रदर्शन के सामने डरबन का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. सनराइजर्स ईस्टर्न केप की तरफ से त्रीस्टान स्टब्स ने 30 गेंदों पर 56 रन बनाए. टॉम एबल ने भी 34 गेंदो में 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कप्तान एडन मार्करम 26 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबद रहे.
केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपरजाइंट्स की तरफ से एक भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. वियान मल्डर ने जरूर 22 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. प्रीटोरियस ने 17 गेंदों में 28 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ऊपर नहीं बना सका.
सनराइजर्स टीम हुई मालामाल
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जीतने वाली टीम के लिए प्राइस राशि 34 मिलियन रैंड करीब 15 करोड रूपये है. वहीं, विजेता को 16.25 मिलियन रैंड इनामी राशि करीब 7.2 करोड भारतीय रूपये इनाम में मिले हैं. एडेन मार्करम की अगुवाई वाली ईस्ट्रन केप ने लगातार दूसरी बाद खिताब जीता है पहली बार भी विजेता टीम के कप्तान मार्करम ही थे.