ETV Bharat / sports

टी20 विश्व कप से कटेगा स्टीव स्मिथ का पत्ता, इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिल सकती है टीम में जगह - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Steve Smith out of T20 World Cup 2024: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2024 में जगह मिल सकती है. क्योंकि विश्व कप से स्टीव स्मिथ का पत्ता कट सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Steve Smith
स्टीव स्मिथ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व 2024 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रही हैं. आईसीसी के पास सभी देशों को 1 मई तक अपनी टीमों को फाइनल सूची देनी है, ऐसे में कई देश अपनी टीमों का ऐलान टी20 विश्व कप 2024 के लिए कभी भी कर सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी अपनी टीम का ऐलान कभी भी कर सकता है. लेकिन उनकी टीम में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है.

स्टीव स्मिथ होने टी20 विश्व कप की टीम से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया की टीम से अनुभवी बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ का पत्ता कट सकता है. वो टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाल मचा रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए जेक ने तूफानी बल्लेबाजी की और सभी टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. उन्होंने इस आईपीएल सबसे तेज अर्धशतक भी लगाए हैं. वो डीसी के लिए खलते हुए 2 बार 15 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा चुके हैं, जो कि इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतकों में शुमार है. उनके चौके-छ्कके मारने की काबिलियत ऑस्ट्रेलिया की टीम उनके शामिल होने की गारंटी है.

जेक को धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मिल सकती है टीम में जगह
उन्होंने आईपीएल में डीसी के लिए 5 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 247 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 22 छ्कके भी निकले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 237.50 और औसत 49.40 का रहा है. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिंकी पोंटिंग भी आगमी टी20 विश्व कप के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होने की बात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बॉर्ड भी जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम पर विचार कर रहा है. अब उनको टीम में जगह मिलती है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्वकप 2024 से पहले ब्लैककैप्स ने बदला अपना रंग, अब नई जर्सी में मचाएंगे धमाल

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व 2024 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रही हैं. आईसीसी के पास सभी देशों को 1 मई तक अपनी टीमों को फाइनल सूची देनी है, ऐसे में कई देश अपनी टीमों का ऐलान टी20 विश्व कप 2024 के लिए कभी भी कर सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड भी अपनी टीम का ऐलान कभी भी कर सकता है. लेकिन उनकी टीम में एक बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल सकता है.

स्टीव स्मिथ होने टी20 विश्व कप की टीम से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया की टीम से अनुभवी बल्लेबाजी स्टीव स्मिथ का पत्ता कट सकता है. वो टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह पर इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धमाल मचा रहे ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को टीम में शामिल किया जा सकता है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए जेक ने तूफानी बल्लेबाजी की और सभी टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है. उन्होंने इस आईपीएल सबसे तेज अर्धशतक भी लगाए हैं. वो डीसी के लिए खलते हुए 2 बार 15 गेंदों में अपना अर्धशतक लगा चुके हैं, जो कि इस सीजन के सबसे तेज अर्धशतकों में शुमार है. उनके चौके-छ्कके मारने की काबिलियत ऑस्ट्रेलिया की टीम उनके शामिल होने की गारंटी है.

जेक को धमाकेदार प्रदर्शन के बाद मिल सकती है टीम में जगह
उन्होंने आईपीएल में डीसी के लिए 5 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 247 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 22 छ्कके भी निकले हैं. उनका स्ट्राइक रेट 237.50 और औसत 49.40 का रहा है. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व विजेता कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिंकी पोंटिंग भी आगमी टी20 विश्व कप के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होने की बात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बॉर्ड भी जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम पर विचार कर रहा है. अब उनको टीम में जगह मिलती है या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.

ये खबर भी पढ़ें : टी20 विश्वकप 2024 से पहले ब्लैककैप्स ने बदला अपना रंग, अब नई जर्सी में मचाएंगे धमाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.