ETV Bharat / sports

SRH vs RR: बारिश के कारण नहीं हो पाया मैच तो कौनसी टीम बनाएगी फाइनल में जगह, जानिए पूरा गणित - IPL 2024 - IPL 2024

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है. तो कौन आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश करेगा और किसकी क्वालीफायर 2 से विदाई हो जाएगी. आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर..

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 24, 2024, 10:41 AM IST

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. ऐसे में प्लेऑफ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अब आईपीएल 2024 का क्वालीफायर -2 आज 24 मई (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो क्या होगा. अगर ये मैच बारिश के चलते धूल गया तो कौनसी टीम फाइनल खेलेगी, आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

इस मैच में बारिश हुई तो क्या होगा
हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाला ये मैच अगर बारिश के चलते आज नहीं हो पाया तो इसके लिए 25 मई को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. मैच अगर रिजर्व डे पर भी बारिश कर चलते नहीं होता है तो ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान होने वाला है. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद लीग स्टेज मे प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर रही थी ऐसे में उसे तीसरे नंबर वाली राजस्थान रॉयल्स के ऊपर रखते हुए फाइनल में भेज दिया जाएगा. जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल खेलेगी.

अंपायर अतरिक्त समय का उठा सकते हैं लाभ
इस मैच में आज बारिश होती है और मैच निर्धारित समय तक शुरू नहीं हो पाता है, तो ऐसे में अंपायर के पास इस मैच को कराने के लिए 120 मिनट का अतरिक्त समय होगा. ऐसे में वो मैदान की कंडीशन का मुआयना करने के बाद मैच को 5-5 ओवर्स का करवा सकते हैं. बारिश के चलते मैच अगर 5-5 ओवर तक भी नहीं खेला जा सका तो इसमें फिर अंपायर सुपर ओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मैच का नतीजा पाने के लिए अंपायर्स सुपर ओवर कराके मैच का परिणाम हासिल कर सकते हैं. अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो फिर परिणाम प्वाइंट्स टेबल के आधार पर कर लिया जाएगा और हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया जाएगा.

कैसा रहेगी चेन्नई का मौसम - इस मैच के दौरान चेन्नई में मैच के समय बारिश होने की संभावना कम हैं. मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, जबकि तापमान की बात करें तो वहां का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए थे. ऐसे में प्लेऑफ के मैचों पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. अब आईपीएल 2024 का क्वालीफायर -2 आज 24 मई (शुक्रवार) को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में बारिश होने का अनुमान है. ऐसे में अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो क्या होगा. अगर ये मैच बारिश के चलते धूल गया तो कौनसी टीम फाइनल खेलेगी, आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.

इस मैच में बारिश हुई तो क्या होगा
हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाला ये मैच अगर बारिश के चलते आज नहीं हो पाया तो इसके लिए 25 मई को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. मैच अगर रिजर्व डे पर भी बारिश कर चलते नहीं होता है तो ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा नुकसान होने वाला है. क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद लीग स्टेज मे प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर रही थी ऐसे में उसे तीसरे नंबर वाली राजस्थान रॉयल्स के ऊपर रखते हुए फाइनल में भेज दिया जाएगा. जहां वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फाइनल खेलेगी.

अंपायर अतरिक्त समय का उठा सकते हैं लाभ
इस मैच में आज बारिश होती है और मैच निर्धारित समय तक शुरू नहीं हो पाता है, तो ऐसे में अंपायर के पास इस मैच को कराने के लिए 120 मिनट का अतरिक्त समय होगा. ऐसे में वो मैदान की कंडीशन का मुआयना करने के बाद मैच को 5-5 ओवर्स का करवा सकते हैं. बारिश के चलते मैच अगर 5-5 ओवर तक भी नहीं खेला जा सका तो इसमें फिर अंपायर सुपर ओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मैच का नतीजा पाने के लिए अंपायर्स सुपर ओवर कराके मैच का परिणाम हासिल कर सकते हैं. अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो फिर परिणाम प्वाइंट्स टेबल के आधार पर कर लिया जाएगा और हैदराबाद को फाइनल में पहुंचा दिया जाएगा.

कैसा रहेगी चेन्नई का मौसम - इस मैच के दौरान चेन्नई में मैच के समय बारिश होने की संभावना कम हैं. मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, जबकि तापमान की बात करें तो वहां का तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज फाइनल में पहुंचने के लिए होगी जंग, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.