ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच से हुए बाहर - RANJI TROPHY 2024

श्रेयस अय्यर त्रिपुरा के खिलाफ मुंबई के अगले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 23, 2024, 12:23 PM IST

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी 2024 के अभियान में मुंबई को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर त्रिपुरा के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पांएगे. इसके साथ ही दाएं हाथ के मध्यम-क्रम बल्लेबाज की भारतीय टीम में वापसी की राह में भी रोड़ा अटक गया है.

त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे श्रेयस
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक शीर्ष सूत्र ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि श्रेयस अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच से बाहर रहेंगे. यह समझा जा सकता है कि कई मैचों में खेलने के बाद श्रेयस को कुछ आराम की जरूरत है.

श्रेयस के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 142 रन की पारी खेली थी, जिसमें टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. एमसीए सूत्र ने यह भी कहा कि मुंबई ने श्रेयस के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि उन्होंने पहले ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

2021 में किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
बता दें कि, मुंबई ने अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत बड़ौदा के खिलाफ हार के साथ की, लेकिन महाराष्ट्र पर जीत के साथ शानदार वापसी की. श्रेयस मुंबई के वर्ली इलाके से हैं और उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में शानदार टेस्ट डेब्यू किया था.

श्रेयस के पास कुछ बेहतरीन पारियां खेलने और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए चयन समिति के दरवाजे खटखटाने का शानदार मौका है, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 22 नवंबर, 2024 से पर्थ में शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज खेलेगी.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : रणजी ट्रॉफी 2024 के अभियान में मुंबई को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर त्रिपुरा के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पांएगे. इसके साथ ही दाएं हाथ के मध्यम-क्रम बल्लेबाज की भारतीय टीम में वापसी की राह में भी रोड़ा अटक गया है.

त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच नहीं खेलेंगे श्रेयस
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के एक शीर्ष सूत्र ने बुधवार को ईटीवी भारत को बताया कि श्रेयस अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच से बाहर रहेंगे. यह समझा जा सकता है कि कई मैचों में खेलने के बाद श्रेयस को कुछ आराम की जरूरत है.

श्रेयस के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स मैदान पर महाराष्ट्र के खिलाफ पिछले मैच में शानदार 142 रन की पारी खेली थी, जिसमें टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. एमसीए सूत्र ने यह भी कहा कि मुंबई ने श्रेयस के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, क्योंकि उन्होंने पहले ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

2021 में किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
बता दें कि, मुंबई ने अपने रणजी ट्रॉफी अभियान की शुरुआत बड़ौदा के खिलाफ हार के साथ की, लेकिन महाराष्ट्र पर जीत के साथ शानदार वापसी की. श्रेयस मुंबई के वर्ली इलाके से हैं और उन्होंने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में शानदार टेस्ट डेब्यू किया था.

श्रेयस के पास कुछ बेहतरीन पारियां खेलने और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए चयन समिति के दरवाजे खटखटाने का शानदार मौका है, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 22 नवंबर, 2024 से पर्थ में शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बहुप्रतीक्षित सीरीज खेलेगी.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.