जमुई : आप अक्सर ही देखते होंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों का उत्साह वर्धन करते रहते हैं. अगर किसी को असफलता भी हाथ लगती है, तो उसे मायूस नहीं होने देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली में दिखा था, जिसकी बात श्रेयसी सिंह ने साझा की है.
'सभी का दिल जीत लिया' : पेरिस ओलंपिक से वापस लौटी शूटर श्रेयसी सिंह ने पीएम से हुई बातचीत को शेयर किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी बातों से सभी का दिल जीत लिया. जो हारे भी थे, उन्हें भी अलग उर्जा मिली. उनकी नजर में कोई भी हारा नहीं था.
'हारकर नहीं सब सीखकर आए हैं' : श्रेयसी ने कहा कि, ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत में पीएम ने सबसे पहले पुछा था, आपलोगों में से हारकर कौन-कौन आऐ हैं? बहुत ऐसे एथलीट थे जो पदक जीतने से चूक गए थे, उनसब में मैं भी एक थी. हमलोग सकुचा गए. हालांकि हाथ उठाए तो प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा, ''हमारे लिऐ कोई हारकर नहीं आया है, सब सीखकर आए हैं.''
''मैं दो प्रोफेशन में हूं. स्पोर्ट्स के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ी हूं, जब मैं बिहार में रहती हूं, तो लोग मुझे विधायक दीदी के नाम से पुकारते हैं. पीएम के सामने भी मेरे विधायक दीदी वाले निक नेम की चर्चा हुई थी.''- श्रेयसी सिंह, शूटर सह जमुई विधायक
'सरपंच साहब' जैसे किसी और के भी निक नेम हैं? : श्रेयसी सिंह ने कहा कि पीएम ने बातचीत के दौरान निक नेम की चर्चा की. उन्होंने पूछा कि हॉकी के 'सरपंच साहब' की तरह किसी का निक नेम है. तो मैंने कहा, 'सर मैं बिहार से विधायक हूं. मुझे लोग विधायक दीदी के नाम से पुकारते हैं.' यह सुन पीएम हंसने लगे और कहा, यहां तो सरपंच से लेकर विधायक तक मौजूद हैं.
क्वालीफिकेशन राउंड में बाहर हुई थी श्रेयसी : बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते. जिसमें 1 रजत और 5 कांस्य पदक शामिल हैं. बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह 31 जुलाई को महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में बाहर हो गई थी. श्रेयसी 23वें स्थान पर रहीं थी.
ये भी पढ़ें :-
राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह का सफर हुआ खत्म, महिलाओं के ट्रैप क्वालीफिकेशन में मिली हारी
पेरिस में गोल्ड की उम्मीद बरकरार, पैरालंपिक 2024 में इस गेम्स के लिए बिहार से रवाना हुआ शैलेश