नई दिल्ली : भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धवन ने एक वीडियो के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया कि, वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे है. इसके साथ ही धवन ने उनके क्रिकेट करियर में भूमिका निभाने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया है.
As I close this chapter of my cricketing journey, I carry with me countless memories and gratitude. Thank you for the love and support! Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/QKxRH55Lgx
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 24, 2024
धवन के संन्यास के बाद बीसीसीआई समेत, उनके तमाम दोस्तों और साथियों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने शुभकामना के साथ उससे ज्यादा प्रशंसा का हकदार बताया. जाफर ने लिखा, बड़े टूर्नामेंट का क्रिकेटर, उनको कभी भी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है, जब तक कि टीम जीत रही थी. पूरी तरह से एक टीम मैन. शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ.
A man for the big tournaments. Never got the plaudits he deserved but knowing him he didn't care who got the applause as long as team was winning. A team man through and through. Congratulations on a stellar career and all the best for your second innings @SDhawan25 🤗 pic.twitter.com/Y4fMBbIIfR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 24, 2024
इसके अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी उनको शुभकामनाएं दी है. गौतम गंभीर ने लिखा, शिखि, एक शानदार करियर के लिए बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी काम करेंगे, उसमें यही खुशी फैलाएंगे.
Congratulations Shiki on a fantastic career! I know you will spread the same joy through everything you take up in the future! @SDhawan25 pic.twitter.com/yE3mQjKXj5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 24, 2024
बीसीसीआई ने उनके संन्यास की खबर शेयर करते हुए लिखा, शिखर धवन अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, हम उन्हें आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
💬💬 𝙄 𝙘𝙖𝙧𝙧𝙮 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙢𝙚 𝙘𝙤𝙪𝙣𝙩𝙡𝙚𝙨𝙨 𝙢𝙚𝙢𝙤𝙧𝙞𝙚𝙨 𝙖𝙣𝙙 𝙜𝙧𝙖𝙩𝙞𝙩𝙪𝙙𝙚
— BCCI (@BCCI) August 24, 2024
As Shikhar Dhawan retires from International and Domestic cricket, we wish him all the very best for the road ahead 👏👏@SDhawan25 | #TeamIndia pic.twitter.com/nH5DVTHraP
इसके अलावा भारतीय टीम के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, शिखर पाजी एक शानदार करियर के लिए मुबारक हों.
Shreyas Iyer and Hardik Pandya's Instagram story for Shikhar Dhawan. pic.twitter.com/CmNEuoTtRk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 24, 2024
भारतीय क्रिकेटर और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शिखर धवन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं.
पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाद सईद अनवार ने भी शिखर धवन के लिए बधाई संदेश भेजा है. सईद ने धवन को मुबारकबाद देते हुए लिखा, आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, गुणवत्तापूर्ण क्रिकेट कौशल और शानदार इंसानियत को हमेशा याद रखा जाएगा; आगे के करियर के लिए आपको शुभकामनाएं.