ETV Bharat / sports

राष्ट्रीय सब-जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के खिलाड़ियों ने जीता पदक, जिले में उत्साह का माहौल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 7:33 PM IST

Sub Junior Taekwondo Competition: रायपुर में चल रहे सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शेखपुरा के दो खिलाड़ियों ने पदक जीता है. शेखपुरा की करिश्मा कुमारी ने रजत और रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीता है. उनकी इस सफलता से जिले में खुशी का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

शेखपुरा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा मे 37वें सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 फरवरी तक किया गया है. जहां ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने सब-जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में शेखपुरा की टीम भी बिहार टीम का नेतृत्व कर रही है. जहां मैच के पहले दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा टीम ने दो पदकों पर अपना कब्जा जमाया है.

शेखपुरा की दो खिलाड़ियों ने जीता पदक: शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से पहले ही दिन खेलते हुए शेखपुरा की दो खिलाड़ियों ने बिहार को मेंडल दिलाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग मे अंडर-20 किग्राम भार में करिश्मा कुमारी ने रजत पदक जीता है. तो बालक वर्ग अंडर-50 किग्रा में रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीता है.

"मुख्य कोच कुंदन कुमार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. फिलहाल प्रतियोगिता चल ही रही है. उम्मीद है कि बिहार के होनहार खिलाड़ी राज्य को और मेडल दिलाने में सफल रहेंगे. इन सभी खिलाड़ियों का चयन, राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था." - विश्वाजीत कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव

ताइक्वांडो संघ ने दी शुभकामनाएं: वहीं, कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि पहले दिन की प्रतियोगिता में बिहार को दो पदक मिला है. दोनों ही शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी हैं. शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी, शेखपुरा जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार समेत संघ के अन्य लोगों में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 27 जिलों के बच्चों ने लिया भाग

शेखपुरा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधापारा मे 37वें सब-जूनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 से 4 फरवरी तक किया गया है. जहां ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाड़ियों ने सब-जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया है. वहीं, इस प्रतियोगिता में शेखपुरा की टीम भी बिहार टीम का नेतृत्व कर रही है. जहां मैच के पहले दिन बेहतर प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा टीम ने दो पदकों पर अपना कब्जा जमाया है.

शेखपुरा की दो खिलाड़ियों ने जीता पदक: शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से पहले ही दिन खेलते हुए शेखपुरा की दो खिलाड़ियों ने बिहार को मेंडल दिलाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया कि बालिका वर्ग मे अंडर-20 किग्राम भार में करिश्मा कुमारी ने रजत पदक जीता है. तो बालक वर्ग अंडर-50 किग्रा में रोहित मालाकार ने कांस्य पदक जीता है.

"मुख्य कोच कुंदन कुमार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. फिलहाल प्रतियोगिता चल ही रही है. उम्मीद है कि बिहार के होनहार खिलाड़ी राज्य को और मेडल दिलाने में सफल रहेंगे. इन सभी खिलाड़ियों का चयन, राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था." - विश्वाजीत कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव

ताइक्वांडो संघ ने दी शुभकामनाएं: वहीं, कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि पहले दिन की प्रतियोगिता में बिहार को दो पदक मिला है. दोनों ही शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी हैं. शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वाजीत कुमार, अध्यक्ष एडवोकेट मनीषा कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी, शेखपुरा जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार समेत संघ के अन्य लोगों में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, 27 जिलों के बच्चों ने लिया भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.