नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है. उन्होंने एक निजी पॉडकास्ट (द राव पॉडकास्ट) में बात करते हुए बताया है कि विराट कोहली की काबिलियत क्या है और उन्होंने देश के लिए क्या-क्या किया है.
कोहली विदेश में टीम का प्रदर्शन बेहतर करना चाहते थे - संजय
संजय बांगर ने कहा, 'विदेशों में भारत के प्रदर्शन में विराट कोहली का बहुत बड़ा योगदान है. वह चाहते हैं कि भारत विदेशों में अपने प्रदर्शन में सुधार करे, क्योंकि भारत में उन्हें पता था कि हम जीतेंगे, लेकिन विदेशों में हमारे प्रदर्शन में सुधार होना चाहिए. उनकी मानसिकता विदेश में हावी होने की है. विराट कोहली टीम में सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं. उन्होंने टीम और देश को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं. वह आक्रामक हैं और इससे भारत और टीम को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है'.
Sanjay Banger said - " virat kohli could have continued to be the test captain of india for a little longer". (the rao podcast). pic.twitter.com/CPBqyhLykd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 25, 2024
कोहली के पास था कप्तान बने रहने का मौका - बांगर
संजय बांगर ने आगे कहा, 'एक समय था जब विराट कोहली ने मुझसे कहा था कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कोई दोहरा शतक नहीं बनाया है और कुछ समय बाद उन्हें एहसास हुआ कि इसके लिए एक प्रक्रिया है और फिर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक सत्र में 4-5 दोहरे शतक बनाए. यह उनकी महानता और हालात में ढलने की कला है'. इसके साथ ही बांगर ने कहा, 'विराट कोहली कुछ और समय तक भारत के टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया'.
Sanjay Banger said - " virat kohli's contribution is massive in india's performance in overseas. he wants india improve their performances in overseas. because in india he knew we gonna win but our performance has to improve in overseas. his mindset to dominate in away". pic.twitter.com/V9Fqqub6SK
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 25, 2024
आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. अब वो लंदन में अपने परिवार से साथ समय बिताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है.
Sanjay Banger said - " there was a time virat kohli said to me he hasn't made any double hundreds in test cricket and after a while he realised there is a process for that & then he scored 4-5 double hundreds in a season in test cricket. so that his greatness, his adaptability". pic.twitter.com/lNYUu8QS0n
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 25, 2024