रामनगर: सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे तो वो मैदान पर हर पल का आनंद उठाते थे. चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों, गेंदबाजी कर रहे हों या फिर फील्डिंग कर रहे हों, क्रिकेट की हर विधा का वो पूरा लुत्फ उठाते थे. अब जब क्रिकेट से रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं, तो घूमने-फिरने के साथ खाने के अपने शौक को भी सचिन तेंदुलकर ने उतना ही रोचक बनाया हुआ है.
सचिन ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो: पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड आए थे. सचिन दो दिन के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रुके थे. उस दौरान का एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को उपहार दिया है. इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि हम जंगल सफारी पर जा रहे थे. अचानक बारिश हो गई. हमें जंगल सफारी कैंसिल करनी पड़ी.
कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में पकौड़े तलने का वीडियो: ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में शूट किया गया है. सचिन जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, उसके किचन में पहुंच गए. वहां रसोइए को उन्होंने पकोड़ी बनाने की रेसिपी समझाई. सचिन तेंदुलकर ने खुद भी पकोड़े तले और अपनी पत्नी डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर को खिलाईं. अंजलि पकौड़ियों की तारीफ करती नजर आ रही हैं.
सचिन ने पत्नी अंजलि को खिलाए पकौड़े: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित ढिकाला जोन में सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजलि और उनके अन्य पारिवारिक सदस्य रुके थे. सचिन ने यहां वनों और वन्यजीवों का दीदार किया था. सचिन दो दिन की सफारी में कॉर्बेट के वन्यजीवन और प्रबंधन को लेकर खासे उत्सुक दिखे थे. वहीं दूसरे दिन की सुबह की सफारी के दौरान सचिन और उनकी पत्नी अंजलि बारिश के कारण नही जा पाये थे. इस दौरान जंगल के बीच जिस गेस्ट हाउस में सचिन रुके थे, वहां के किचन में अपनी पत्नी के लिए उन्होंने पकौड़े तले.
आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं सचिन: सचिन तेंदुलकर वैसे तो IPL के दौरान मुंबई इंडियंस के हर मैच में नजर आ रहे हैं. दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. लेकिन, इससे ब्रेक निकालकर वो थोड़ा जंगल की सैर भी कर आए. वे 30 मार्च को रात्रि विश्राम करने अपनी पत्नि अंजलि और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ ढिकाला जोन चले गए थे. यहां उन्होंने 1 पूरा दिन बिताया और एक रात्रि विश्राम भी किया.
सचिन के बनाए पकौड़े पत्नी अंजलि को आए पसंद: वहीं सफारी के दौरान बारिश आने पर सफारी पर मास्टर ब्लास्टर के प्लान में चेंज हुआ तो पत्नी अंजलि का मूड पकौड़े खाने का हो गया. अब जंगल के बीच पकौड़े, वो भी पूरे परफेक्शन के साथ. मतलब जिसमें तेल, मसाला, नमक एकदम पत्नी के स्वाद के अनुसार हो. इसलिए सचिन ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया.
सचिन तेंदुलकर गेस्ट हाउस की रसोई में चले गए. वहां पकौड़ी बना रहे वनकर्मी के साथ सचिन ने आलू और प्याज के पकौड़े खुद भी तले और पत्नी अंजलि को खिलाए. यह वीडियो सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
कॉर्बेट में नाईट स्टे कर गर्जिया लौटे सचिन तेंदुलकर, कल कर सकते हैं कैंची धाम के दर्शन