ETV Bharat / sports

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जिम कॉर्बेट पार्क में पत्नी अंजलि के लिए तले पकौड़े, फेसबुक पर शेयर किया वीडियो - Sachin Tendulkar - SACHIN TENDULKAR

Sachin Tendulkar fried pakodas for wife Anjali at Corbett Park पिछले महीने 30 और 31 मार्च को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड दौरे पर थे. सचिन नैनीताल जिले के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे. सचिन ने अब कॉर्बेट पार्क में बिताए समय को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट किया है. सचिन ने बारिश के कारण जंगल सफारी से अचानक लौटने के बाद पकौड़े बनाने और उनका आनंद लेने का जिक्र इस वीडियो में किया है.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 8:47 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 10:24 AM IST

सचिन तेंदुलकर का वीडियो

रामनगर: सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे तो वो मैदान पर हर पल का आनंद उठाते थे. चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों, गेंदबाजी कर रहे हों या फिर फील्डिंग कर रहे हों, क्रिकेट की हर विधा का वो पूरा लुत्फ उठाते थे. अब जब क्रिकेट से रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं, तो घूमने-फिरने के साथ खाने के अपने शौक को भी सचिन तेंदुलकर ने उतना ही रोचक बनाया हुआ है.

Sachin Tendulkar
सचिन ने कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में पकौड़े बनाए

सचिन ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो: पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड आए थे. सचिन दो दिन के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रुके थे. उस दौरान का एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को उपहार दिया है. इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि हम जंगल सफारी पर जा रहे थे. अचानक बारिश हो गई. हमें जंगल सफारी कैंसिल करनी पड़ी.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि के लिए बनाए पकौड़े

कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में पकौड़े तलने का वीडियो: ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में शूट किया गया है. सचिन जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, उसके किचन में पहुंच गए. वहां रसोइए को उन्होंने पकोड़ी बनाने की रेसिपी समझाई. सचिन तेंदुलकर ने खुद भी पकोड़े तले और अपनी पत्नी डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर को खिलाईं. अंजलि पकौड़ियों की तारीफ करती नजर आ रही हैं.

Sachin Tendulkar
सचिन ने स्टाफ को पकौड़े बनाने के रेसिपी भी बताई

सचिन ने पत्नी अंजलि को खिलाए पकौड़े: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित ढिकाला जोन में सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजलि और उनके अन्य पारिवारिक सदस्य रुके थे. सचिन ने यहां वनों और वन्यजीवों का दीदार किया था. सचिन दो दिन की सफारी में कॉर्बेट के वन्यजीवन और प्रबंधन को लेकर खासे उत्सुक दिखे थे. वहीं दूसरे दिन की सुबह की सफारी के दौरान सचिन और उनकी पत्नी अंजलि बारिश के कारण नही जा पाये थे. इस दौरान जंगल के बीच जिस गेस्ट हाउस में सचिन रुके थे, वहां के किचन में अपनी पत्नी के लिए उन्होंने पकौड़े तले.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बहुत शौक है

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं सचिन: सचिन तेंदुलकर वैसे तो IPL के दौरान मुंबई इंडियंस के हर मैच में नजर आ रहे हैं. दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. लेकिन, इससे ब्रेक निकालकर वो थोड़ा जंगल की सैर भी कर आए. वे 30 मार्च को रात्रि विश्राम करने अपनी पत्नि अंजलि और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ ढिकाला जोन चले गए थे. यहां उन्होंने 1 पूरा दिन बिताया और एक रात्रि विश्राम भी किया.

Sachin Tendulkar
पति सचिन के बनाए पकौड़ों की तारीफ करतीं अंजलि तेंदुलकर

सचिन के बनाए पकौड़े पत्नी अंजलि को आए पसंद: वहीं सफारी के दौरान बारिश आने पर सफारी पर मास्टर ब्लास्टर के प्लान में चेंज हुआ तो पत्नी अंजलि का मूड पकौड़े खाने का हो गया. अब जंगल के बीच पकौड़े, वो भी पूरे परफेक्शन के साथ. मतलब जिसमें तेल, मसाला, नमक एकदम पत्नी के स्वाद के अनुसार हो. इसलिए सचिन ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया.

Sachin Tendulkar
बारिश के कारण सचिन जंगल सफारी पर नहीं जा सके थे

सचिन तेंदुलकर गेस्ट हाउस की रसोई में चले गए. वहां पकौड़ी बना रहे वनकर्मी के साथ सचिन ने आलू और प्याज के पकौड़े खुद भी तले और पत्नी अंजलि को खिलाए. यह वीडियो सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर का उत्तराखंड दौरा, रुद्रपुर में किया सोलर प्लांट का शुभारंभ, कर सकते हैं जिम कॉर्बेट का दीदार

कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित जोन ढिकाला में सफारी पर गए सचिन तेंदुलकर, आज करेंगे बाबा नीम करोली के दर्शन

कॉर्बेट में नाईट स्टे कर गर्जिया लौटे सचिन तेंदुलकर, कल कर सकते हैं कैंची धाम के दर्शन

सचिन तेंदुलकर का वीडियो

रामनगर: सचिन तेंदुलकर जब क्रिकेट खेलते थे तो वो मैदान पर हर पल का आनंद उठाते थे. चाहे वो बल्लेबाजी कर रहे हों, गेंदबाजी कर रहे हों या फिर फील्डिंग कर रहे हों, क्रिकेट की हर विधा का वो पूरा लुत्फ उठाते थे. अब जब क्रिकेट से रिटायरमेंट की जिंदगी जी रहे हैं, तो घूमने-फिरने के साथ खाने के अपने शौक को भी सचिन तेंदुलकर ने उतना ही रोचक बनाया हुआ है.

Sachin Tendulkar
सचिन ने कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में पकौड़े बनाए

सचिन ने फेसबुक पर शेयर किया वीडियो: पिछले दिनों क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड आए थे. सचिन दो दिन के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रुके थे. उस दौरान का एक वीडियो सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों को उपहार दिया है. इस वीडियो में सचिन बता रहे हैं कि हम जंगल सफारी पर जा रहे थे. अचानक बारिश हो गई. हमें जंगल सफारी कैंसिल करनी पड़ी.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि के लिए बनाए पकौड़े

कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में पकौड़े तलने का वीडियो: ये वीडियो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में शूट किया गया है. सचिन जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, उसके किचन में पहुंच गए. वहां रसोइए को उन्होंने पकोड़ी बनाने की रेसिपी समझाई. सचिन तेंदुलकर ने खुद भी पकोड़े तले और अपनी पत्नी डॉक्टर अंजलि तेंदुलकर को खिलाईं. अंजलि पकौड़ियों की तारीफ करती नजर आ रही हैं.

Sachin Tendulkar
सचिन ने स्टाफ को पकौड़े बनाने के रेसिपी भी बताई

सचिन ने पत्नी अंजलि को खिलाए पकौड़े: बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित ढिकाला जोन में सचिन तेंदुलकर उनकी पत्नी अंजलि और उनके अन्य पारिवारिक सदस्य रुके थे. सचिन ने यहां वनों और वन्यजीवों का दीदार किया था. सचिन दो दिन की सफारी में कॉर्बेट के वन्यजीवन और प्रबंधन को लेकर खासे उत्सुक दिखे थे. वहीं दूसरे दिन की सुबह की सफारी के दौरान सचिन और उनकी पत्नी अंजलि बारिश के कारण नही जा पाये थे. इस दौरान जंगल के बीच जिस गेस्ट हाउस में सचिन रुके थे, वहां के किचन में अपनी पत्नी के लिए उन्होंने पकौड़े तले.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बहुत शौक है

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मेंटर हैं सचिन: सचिन तेंदुलकर वैसे तो IPL के दौरान मुंबई इंडियंस के हर मैच में नजर आ रहे हैं. दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं. लेकिन, इससे ब्रेक निकालकर वो थोड़ा जंगल की सैर भी कर आए. वे 30 मार्च को रात्रि विश्राम करने अपनी पत्नि अंजलि और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ ढिकाला जोन चले गए थे. यहां उन्होंने 1 पूरा दिन बिताया और एक रात्रि विश्राम भी किया.

Sachin Tendulkar
पति सचिन के बनाए पकौड़ों की तारीफ करतीं अंजलि तेंदुलकर

सचिन के बनाए पकौड़े पत्नी अंजलि को आए पसंद: वहीं सफारी के दौरान बारिश आने पर सफारी पर मास्टर ब्लास्टर के प्लान में चेंज हुआ तो पत्नी अंजलि का मूड पकौड़े खाने का हो गया. अब जंगल के बीच पकौड़े, वो भी पूरे परफेक्शन के साथ. मतलब जिसमें तेल, मसाला, नमक एकदम पत्नी के स्वाद के अनुसार हो. इसलिए सचिन ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया.

Sachin Tendulkar
बारिश के कारण सचिन जंगल सफारी पर नहीं जा सके थे

सचिन तेंदुलकर गेस्ट हाउस की रसोई में चले गए. वहां पकौड़ी बना रहे वनकर्मी के साथ सचिन ने आलू और प्याज के पकौड़े खुद भी तले और पत्नी अंजलि को खिलाए. यह वीडियो सचिन ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया है जो अब खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:

सचिन तेंदुलकर का उत्तराखंड दौरा, रुद्रपुर में किया सोलर प्लांट का शुभारंभ, कर सकते हैं जिम कॉर्बेट का दीदार

कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित जोन ढिकाला में सफारी पर गए सचिन तेंदुलकर, आज करेंगे बाबा नीम करोली के दर्शन

कॉर्बेट में नाईट स्टे कर गर्जिया लौटे सचिन तेंदुलकर, कल कर सकते हैं कैंची धाम के दर्शन

Last Updated : Apr 15, 2024, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.