नई दिल्ली: डरबन के किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 172 रन ही बना सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों पर 74 रन बनाये, जिसमें 3 छक्के 5 चौके शामिल थे. लेकिन वो अपनी टीम को जीता नहीं सके. पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े में भी प्रवेश नहीं कर सके.
पहले टी20 मैच में पाकिस्तान की हार
184 रनों का पीछा करते हुए बाबर आजम शून्य पर आउट हो गए, सईम अयूब 31 रन बनाकर आउट होए और तैयब ताहिर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शाहीन अफरीदी और उस्मान खान ने 9 रन बनाए, इरफान खान एक रन बनाकर चलते बने, अब्बास अफरीदी भी शून्य पर पवेलियन लौटे. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 74 रन बनाये.
South Africa win the first T20I by 11 runs.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
We look to bounce back in the next match on Friday 🏏#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/YTe8sVjLQo
दक्षिण अफ्रीका ने 184 का लक्ष्य दिया
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर मेजबान टीम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं, जब उन्होंने 28 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. रेजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रैट्ज़की क्रमश 8 और 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे जबकि रासी वेंडरडुसन शून्य पर आउट हुए. ऐसे में डेविड मिलर ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि रन बनाने की गति भी बढ़ा दी.
डेविड मिलर ने हेनरिक क्लासेन के साथ 43, डोनोवन फरेरा के साथ 33 और जॉर्ज लिंडे के साथ 31 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को एक बड़े स्कोर की ओर लेगए. मिलर 40 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए, उनकी पारी में 8 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. कलासेन 12 रन, फरेरा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, जॉर्ज लिंडे ने 24 गेंदों पर 48 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम के स्कोर को 183 रनों तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अब्बास अफरीदी ने दो और सुफियान मुकीम ने एक विकेट लिया.
Pakistan captain @iMRizwanPak brings up his 30th T20I fifty #SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/0f9EYP20PE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
रिजवान ने तोड़ा मिलर-गप्टिल का रिकॉर्ड
रिजवान T20 में स्लो अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ने 62 गेंदों पर 74 रन बनाये लेकिन टीम को जीता नहीं सके. लेकिन वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. रिजवान ने इस मैच में 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मार्टिन गप्टिल, डीजे ब्रावो, डेविड मिलर और मैथ्यूज को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में पहले नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 56 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
टी20 में सबसे स्लो अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
- केएल राहुल - 56 गेंद
- गौतम गंभीर - 54 गेंद
- शोएब खान - 53 गेंद
- मोहम्मद रिजवान - 52 गेंद
- एंजोलो मैथ्यूज - 50 गेंद
- मार्टिन गप्टिल - 50 गेंद
- डीजे ब्रावो - 50 गेंद
- डेविड मिलर - 50 गेंद
इसके अलावा रिजवान एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, उन्होंने टी20 क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं. रिजवान ने ये कमाल 244वीं पारी में किया औप वो टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है. इस लिस्ट में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. जिन्होंने 213 मैचों में 8000 रन पूरे किये थे.
Sensational Stuff!👏
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 10, 2024
George Linde narrowly misses out on a 5’ver, but finishes with career-best T20i bowling figures in a stand-out allrounder performance with both bat and ball!🏏😃🇿🇦
Brilliant work George!#WozaNawe #BePartOfIt #SAvPAK pic.twitter.com/GxFLG8bAw4
टी20 में सबसे कम पारियों में 8000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल - 213
- बाबर आजम - 217
- विराट कोहली - 243
- मोहम्मद रिजवान - 244
- एरोन फिंच - 254
- डेविड वार्नर - 256
शाहीन आफरीदी बने पाकिस्तान के पहले गेंदबाज
🚨 1️⃣0️⃣0️⃣ T20I wickets for @iShaheenAfridi 🚨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 10, 2024
He becomes only the 4️⃣th bowler to take 💯 wickets in all three formats of the game 🤩#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/ssF7WGrruD
T20में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- हारिस राउफ - 110 विकेट (76 पारी)
- शादाब खान - 107 विकेट (96 पारी)
- शाहीन शाह अफरीदी - 100 विकेट (74 पारी)
- शाहिद अफरीदी - 97 विकेट (96 पारी)
- उमर गुल 85 - विकेट (60 पारी)
- सईद अजमल - 85 विकेट (63 पारी)
पाकिस्तान की टी20 टीम
मुहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, सईम अयूब, उस्मान खान, तैयब ताहिर, मुहम्मद इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
दक्षिण अफ़्रीका की टी20 टीम
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), रेजा हेंड्रिक्स, वान डेर डुसेन, मैथ्यू ब्रिट्ज़की, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लांडे, एंडिले सेमिल्ने, नकाबा पीटर, कविना मफाका, ओटनील बार्टमैन.