ETV Bharat / sports

RCB की टीम एलिमिनेटर के लिए पहुंची अहमदाबाद, पारंपरिक तरीके से हुआ भव्य स्वागत - IPL 2024 - IPL 2024

RCB Players reached Ahmedabad : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 एलिमिनेटर में खेलने के लिए सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई. जहां खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया. देखें तस्वीरें.

faf du plessis
फाफ डु प्लेसिस (RCB Instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 20, 2024, 6:58 PM IST

अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाना है. यह मुकाबला बुधवार, 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाग में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए शानदार फॉर्म में चल रही आरसीबी की टीम को फेवरेट माना जा रहा है. इस महामुकाबले के लिए कड़ी मेहनत और और खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरने के लिए आरसीबी की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई है.

पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई. होटल पहुंचने पर टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ. खिलाड़ियों को टीका लगाने के साथ पटका पहनाया गया और फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया गया. आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से खिलाड़ियों के स्वागत की तस्वीरें भी शेयर की.

सभी खिलाड़ी दिखे खुश
आरसीबी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ-साथ शानदार फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को देखा जा सकता है. सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को खेले गए कांटे के मैच में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 का स्कार बनाया. जिसके जवाब में सीएसके 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मैच हार गई.

ये भी पढे़ं :-

अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाना है. यह मुकाबला बुधवार, 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाग में खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए शानदार फॉर्म में चल रही आरसीबी की टीम को फेवरेट माना जा रहा है. इस महामुकाबले के लिए कड़ी मेहनत और और खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरने के लिए आरसीबी की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई है.

पारंपरिक तरीके से हुआ स्वागत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले आईपीएल 2024 एलिमिनेटर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गई. होटल पहुंचने पर टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत हुआ. खिलाड़ियों को टीका लगाने के साथ पटका पहनाया गया और फूल देकर उनका भव्य स्वागत किया गया. आरसीबी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से खिलाड़ियों के स्वागत की तस्वीरें भी शेयर की.

सभी खिलाड़ी दिखे खुश
आरसीबी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्पिनर कर्ण शर्मा के साथ-साथ शानदार फॉर्म में चल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार को देखा जा सकता है. सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

आरसीबी ने सीएसके को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को खेले गए कांटे के मैच में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 का स्कार बनाया. जिसके जवाब में सीएसके 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई और 27 रन से मैच हार गई.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.