नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इससे पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के नेतृत्व और टीम के नजरिए पर खुलकर बातें की है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वह एक कप्तान के रूप में टीम के अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश करते हैं. 'मैं खिलाड़ियों को आजादी देने के महत्व पर विश्वास रखता हूं कि यही मेरे लिए महत्वपूर्ण है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस नंबर पर खेलते हैं'.
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी से वह काम कराना मुश्किल है जो आप उनसे कराना चाहते हैं. प्रत्येक खिलाड़ी वही करना चाहेगा जो वह करना चाहता है क्योंकि सभी अपनी अलग मानसिकता के साथ आते हैं. रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की भूमिका पर बोलते हुए कहा कि 'आप मेरे लिए इतने महत्वपूर्ण हैं कि आप गेम जिता सकते हैं. आपको बस सिर्फ उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा करना है. क्योंकि आप सभी 11 को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की आवश्यकता है. हर किसी को चाहिए कि वह टीम के हित में अपना योगदान दे'.
रोहित शर्मा ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि खिलाड़ियों के कमरे में जाकर उनसे व्यक्तिगत बातचीत करूं. उनके साथ खाना खाऊं, मैं हर किसी से व्यक्तिगत बातचीत करने की कोशिश करता हूं. उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाजी की भूमिका पर कहा कि मुझे ऐसी जगह खेलना पसंद है जहां मुश्किल परिस्थितियां हो. मैं हमेशा चाहता हूं कि मुझे चुनौतिया दी जाए.
बता दें कि, रोहित शर्मा हाल ही में हुए भारत अफगानिस्तान सीरीज में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बने थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 54 में 42 मैच जिताए हैं. जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 74 में से 41 मैच में जीत हासिल की है.