नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाईजी किन खिलाड़ियों को रिटेंशन के जरिए अपने पास रखने वाली हैं, ये सभी फैंस जानना चाह रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. इससे पहले ही अगल-अलग फ्रेंचाईजी के टॉप रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ रही हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है.
RCB इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
आरसीबी की टीम विराट कोहली समते 5 अन्य खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आरसीबी की पहली पसंद होगी. विराट टीम के साथ आईपीएल की शुरुआत से जुड़े हुए हैं. विराट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.
विराट कोहली के अलावा टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डू प्लेसिस को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है. उन्होंने टीम के लिए कप्तान कप्तान अच्छा काम किया है. इसके साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर भी रिटेंशन में दाव लगाया जा सकता है.
आरसीबी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी रिटेन कर सकती है. इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार को भी रिटेन किया जा सकता है. आरसीबी भी बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज यश दयाल को भी रिटेन कर सकती है. दयाल भारत के अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
आपको बता दें कि हर टीम सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. रिटेंशन में फ्रेंचाईजी राइट टू मैच कार्ड का भी उपयोग कर सकती हैं. 31 अक्टूबर आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन की अंतिम तारीख होगी. इस दौरान सभी टीम के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में उनके पास एक बार फिर से मजूबत और विनिंग कॉम्बिनेशन तैयार करने का मौका होगा.
आरसीबी के द्वारा रिटेन किए जाने वाले संभावित खिलाड़ी
- विराट कोहली
- मोहम्मद सिराज
- फाफ डू प्लेसिस
- ग्लेन मैक्सवेल
- रजत पाटीदार
- यश दयाल