ETV Bharat / sports

पुजारा ने शतक जड़कर खींचा चयनकर्ताओं का ध्यान, इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 3 मैचों के लिए ठोका दावा - IND vs ENG

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में शतक जड़ एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओँ का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ पहले दिन पर ही शतकीय पारी खेली है.

चेतेश्वर पुजारा
Cheteshwar Pujara
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 9, 2024, 6:57 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने नाम का डंका बजा दिया है. पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ दिया है. इस सीजन में पुजारा का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर का 62वां शतक लगाया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अर्धशतक
सौराष्ट्र और राजस्थान के बीच आज से पांच दिवसीय मैच शुरु हुआ. इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन शतकीय पारी के चलते पहले दिन की सामाप्ति पर 4 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं. इस मैच में पुजारा ने शतक लगाया. इस मैच में पुजारा तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब सौराष्ट्र 33 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. इसके बाद उन्होंने पारी का संभाला और पहले दिन की सामप्ति तक 230 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. पुजारा ने 199 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए.

इस सीजन जमकर चला पुजारा का बल्ला
इस सीजन पुजारा अब तक 5 मैचों की 8 पारियों में 2 अर्धशतक और 1 शतक और 1 दोहरे शतक के साथ 76.86 की औसत से कुल 522 रन बना चुके हैं. पुजारा भारत की ओर से घरेलू सरजमीं पर लगातार रन बनाते जा रहे हैं. वहीं भारत टीम में मौजूद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल रनों के लिए मैदान पर तरसते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई उनके शानदार प्रदर्शन को बार-बार दरकिनार कर ही है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. इस सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा बाहर हैं. जबकि श्रेयस अय्यर के भी बाकी तीन मैचों से बाहर होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. अब ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के पास मौका होगा कि वो पुजारा को दोबार टीम में लाने की सोचें और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दें.

भारत के लिए सर्वाधिक फर्स्ट क्लास शतक

81 - सुनील गावस्कर

81 - सचिन तेंदुलकर

68 - राहुल द्रविड़

62- चेतेश्वर पुजारा

60 - विजय हजारे

ये खबर भी पढ़ें: जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, भावुक वीडियो पोस्ट कर किया फैंस का धन्यवाद

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर अपने नाम का डंका बजा दिया है. पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024 में राजस्थान के खिलाफ शतक जड़ दिया है. इस सीजन में पुजारा का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास करियर का 62वां शतक लगाया है. इसके साथ ही वो भारत के लिए फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने लगाया अर्धशतक
सौराष्ट्र और राजस्थान के बीच आज से पांच दिवसीय मैच शुरु हुआ. इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा की बेहतरीन शतकीय पारी के चलते पहले दिन की सामाप्ति पर 4 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं. इस मैच में पुजारा ने शतक लगाया. इस मैच में पुजारा तब बल्लेबाजी करने के लिए आए जब सौराष्ट्र 33 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी है. इसके बाद उन्होंने पारी का संभाला और पहले दिन की सामप्ति तक 230 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 110 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. पुजारा ने 199 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए.

इस सीजन जमकर चला पुजारा का बल्ला
इस सीजन पुजारा अब तक 5 मैचों की 8 पारियों में 2 अर्धशतक और 1 शतक और 1 दोहरे शतक के साथ 76.86 की औसत से कुल 522 रन बना चुके हैं. पुजारा भारत की ओर से घरेलू सरजमीं पर लगातार रन बनाते जा रहे हैं. वहीं भारत टीम में मौजूद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल रनों के लिए मैदान पर तरसते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता और बीसीसीआई उनके शानदार प्रदर्शन को बार-बार दरकिनार कर ही है.

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी 3 मैचों के लिए टीम इंडिया का चयन होना है. इस सीरीज से विराट कोहली, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा बाहर हैं. जबकि श्रेयस अय्यर के भी बाकी तीन मैचों से बाहर होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. अब ऐसे में बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के पास मौका होगा कि वो पुजारा को दोबार टीम में लाने की सोचें और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे हुए 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दें.

भारत के लिए सर्वाधिक फर्स्ट क्लास शतक

81 - सुनील गावस्कर

81 - सचिन तेंदुलकर

68 - राहुल द्रविड़

62- चेतेश्वर पुजारा

60 - विजय हजारे

ये खबर भी पढ़ें: जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 15 साल, भावुक वीडियो पोस्ट कर किया फैंस का धन्यवाद
Last Updated : Feb 9, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.