ETV Bharat / sports

रणजी ट्रॉफी : तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, 147 गेंद में तूफानी तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंद में ताबड़तोड़ तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Tanmay Agarwal
तन्मय अग्रवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 26, 2024, 11:02 PM IST

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे कुछ ही दूर स्थित नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड-4 मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान बना है. हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक ठोंककर इतिहास रचा है, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

  • Magnificent! 🤯

    Hyderabad's Tanmay Agarwal has hit the fastest triple century in First-Class cricket, off 147 balls, against Arunachal Pradesh in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy match 👌

    He's unbeaten on 323*(160), with 33 fours & 21 sixes in his marathon knock so far 🙌 pic.twitter.com/KhfohK6Oc8

    — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तन्मय ने बल्ले से कोहराम मचाया और 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से नाबाद 323 रन बनाए. और राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की. मैच में उन्होंने 147 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है. 28 वर्षीय तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मार्को मराइस के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था.

  • HISTORY BY HYDERABAD'S TANMAY AGARWAL...!!! 🤯

    A triple century in a Ranji Trophy match in just 147 balls with 20 sixes. An absolute onslaught by Tanmay against Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/YHxGw4Yr3X

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
तन्मय ने अपनी इस पारी में 21 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके साथ ही वो अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ईशान किशन (14 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा.

सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक
तन्मय भारत की ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाया हुआ सबसे तेज दोहरा शतक है. तन्मय की 160 गेंद में नाबाद 323 रन की मदद से हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बना लिए हैं.

  • Tanmay Agarwal's today innings in Ranji Trophy for Hyderabad:

    Runs - 323*
    Balls - 160
    Strike rate - 201.88
    Fours - 33
    Sixes - 21

    - This is just Insane & Crazy...!!!! pic.twitter.com/w9YGdWzbl0

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या तोड़ पाएंगे लारा का महारिकॉर्ड ?
तन्मय अभी 323 रन बनाकर नॉटआउट हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 501 रन का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने डरहम के खिलाफ इंग्लिश काउंटी मैच में वार्विकशर की ओर से खेलते हुए यह स्कोर किया था. भारतीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बीबी निम्बालकर के नाम है, जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी मैच में 443 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें :-

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इससे कुछ ही दूर स्थित नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी राउंड-4 मैच के दौरान एक नया कीर्तिमान बना है. हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 147 गेंदों में तिहरा शतक ठोंककर इतिहास रचा है, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

  • Magnificent! 🤯

    Hyderabad's Tanmay Agarwal has hit the fastest triple century in First-Class cricket, off 147 balls, against Arunachal Pradesh in the @IDFCFIRSTBank #RanjiTrophy match 👌

    He's unbeaten on 323*(160), with 33 fours & 21 sixes in his marathon knock so far 🙌 pic.twitter.com/KhfohK6Oc8

    — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबसे तेज फर्स्ट क्लास तिहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
तन्मय ने बल्ले से कोहराम मचाया और 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से नाबाद 323 रन बनाए. और राहुल सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन की साझेदारी की. मैच में उन्होंने 147 गेंदों पर अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है. 28 वर्षीय तन्मय ने 147 गेंदों में तिहरा शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के मार्को मराइस के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने बॉर्डर और वेस्टर्न प्रोविंस के बीच मैच के दौरान 191 गेंद में तिहरा शतक जड़ा था.

  • HISTORY BY HYDERABAD'S TANMAY AGARWAL...!!! 🤯

    A triple century in a Ranji Trophy match in just 147 balls with 20 sixes. An absolute onslaught by Tanmay against Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/YHxGw4Yr3X

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
तन्मय ने अपनी इस पारी में 21 गगनचुंबी छक्के जड़े. इसके साथ ही वो अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ईशान किशन (14 छक्के) के रिकॉर्ड को तोड़ा.

सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक
तन्मय भारत की ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं. उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाया हुआ सबसे तेज दोहरा शतक है. तन्मय की 160 गेंद में नाबाद 323 रन की मदद से हैदराबाद ने 48 ओवर में एक विकेट पर 529 रन बना लिए हैं.

  • Tanmay Agarwal's today innings in Ranji Trophy for Hyderabad:

    Runs - 323*
    Balls - 160
    Strike rate - 201.88
    Fours - 33
    Sixes - 21

    - This is just Insane & Crazy...!!!! pic.twitter.com/w9YGdWzbl0

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्या तोड़ पाएंगे लारा का महारिकॉर्ड ?
तन्मय अभी 323 रन बनाकर नॉटआउट हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वह वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 501 रन का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने डरहम के खिलाफ इंग्लिश काउंटी मैच में वार्विकशर की ओर से खेलते हुए यह स्कोर किया था. भारतीय क्रिकेट में यह रिकॉर्ड बीबी निम्बालकर के नाम है, जिन्होंने महाराष्ट्र और काठियावाड़ के बीच रणजी मैच में 443 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.