जयपुर. सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर में खेले जाने वाला ये मुकाबला रॉयल्स महिलाओं को समर्पित है. साथ ही मैच के दौरान दोनों टीमों की ओर से लगाए गए प्रत्येक छक्के पर राजस्थान रॉयल्स 6 घरों को सौर ऊर्जा प्रदान करेगी. यह सौर ऊर्जा रॉयल राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से लगाई जाएगी. शनिवार को रॉयल्स टीम विशेष रूप से तैयार की गई गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी, जिस पर सम्मान के रूप में फाउंडेशन की कुछ महिला लाभार्थियों के नाम भी अंकित होंगे.
महिलाओं का सम्मान : राजस्थान रॉयल्स का कहना है कि रॉयल राजस्थान की स्थापना का मकसद 'औरत है तो भारत है' के दृष्टिकोण के साथ की गई थी और तब से यह जल, आजीविका, स्वच्छ ऊर्जा और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर राजस्थान की सशक्त महिलाओं के लिए समान अवसर पैदा करने पर काम कर रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने यह भी घोषणा की है कि विशेष गुलाबी रंग की मैच डे जर्सी की बिक्री से होने वाली पूरी आय फाउंडेशन को दान कर दी जाएगी. राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेक लश मैक्रम ने कहा कि औरत है तो भारत है के उद्देश्य के साथ, फाउंडेशन ने पिछले पांच वर्षों में राजस्थान में 1 करोड़ 50 लाख से अधिक महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. हमारा लक्ष्य एक ग्रामीण परिवर्तन मॉडल बनाने का है, जिसे न केवल राजस्थान के अन्य भागों में बल्कि पूरे देश में भी लागू किया जा सके.
इसे भी पढ़ें - मैच का ऐसा क्रेज! SMS स्टेडियम के बाहर सोने के लिए युवाओं ने लगाए गद्दे - IPL Match
महिला कलाकारों द्वारा प्रदर्शन : आज होने वाले मैच से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थानी महिला कलाकारों का प्रदर्शन, एक राजस्थानी सैंड आर्टिस्ट द्वारा सौर पैनल से संचालित सैंड आर्ट यानी रेत कला का निर्माण से किया जाएगा. इस दौरान फाउंडेशन से महिला लाभार्थियों और विभिन्न क्षेत्रों में राज्य को गौरवान्वित करने वाली राजस्थान की प्रेरणादायक महिलाओं की उपस्थिति और स्टेडियम के बाहर एक आकर्षक AR प्लेयर बूथ भी लगाया जाएगा. मैच की तैयारियों के दौरान रॉयल्स ने बुधवार को सुरसिंहपुरा गांव का भी दौरा किया, ताकि फाउंडेशन की उन प्रेरणादायक महिलाओं के साथ बातचीत की जा सके, जो सांभर ब्लॉक में परिवर्तन का नेतृत्व कर रही हैं. पूरी टीम ने अपने सपोर्ट स्टाफ के साथ कई गतिविधियों में भाग लिया, जिनका उद्देश्य समाज की वर्तमान जीवन शैली पर प्रकाश डालना था. साथ ही यह भी दिखाना था कि टीम के फाउंडेशन ने राजस्थान की सशक्त महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए जमीनी स्तर पर क्या काम किया है.