कुआलालंपुर (थाईलैंड) : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां चल रहे मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल सेमीफाइनल मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बनाई. भारत की शीर्ष महिला एकल शटलर ने एक घंटे और 28 मिनट तक चले कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की इन-फॉर्म बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से असाधारण वापसी करते हुए साल के अपने पहले फाइनल में प्रवेश किया.
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को पहले सेट में सानन ओंगबामरुंगफान से 13-21 से हार का सामना करना पड़ा. इस सेट में सिंधु थाईलैंड की टॉप-सीड खिलाड़ी के सामने लाचार नजर आईं और बुसानन ने इस सेट में उन्हें वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया.
इसके बाद दूसरे सेट में दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आक्रामक शुरुआत की और बुसानन को 21-16 से हराकर दूसरे सेट को अपने नाम कर लिया. फिर तीसरे और निर्णायक सेट में भारत की स्टार शटलर सिंधु ने कोई गलती नहीं की और बुसानन को वापसी का कोई मौका नहीं देते हुए तीसरे सेट को 21-12 से अपने नाम कर मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई. सिंधु का यह साल का पहला और BWF वर्ल्ड टूर सुपर 500 इवेंट में चौथा फाइनल भी है.
पीवी सिंधु ने शुक्रवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की हान यू को कड़े मुकाबले में 21-13, 14-21, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. अब सेमीफाइनल में उन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. रविवार को फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला चीन की वांग झी यी से होगा.