ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज पंजाब किंग्स से, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 - PBKS VS RR MATCH PREVIEW

इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स आज पंजाब किंग्स से उसके घर में भिड़ेगी. इस मैच के लिए राजस्थान को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, होम ग्राउन्ड पर पंजाब किंग्स को हराना उसके लिए आसान नहीं होगा. पढ़ें पूरी खबर.

PBKS vs RR Match Preview
PBKS vs RR Match Preview
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 13, 2024, 10:12 AM IST

नई दिल्ली : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मोहाली स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाना है. इस मैच में शिखर धवन की टीम का मुकाबला संजू सैमसन की टीम से होगा. इस सीजन में राजस्थान की टीम जहां शानदार फॉर्म में चल रही है. वहीं, पंजाब किंग्स का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल कर संजू सैमसन की कमान वाली राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने भी अभी तक इतने ही मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. पंजाब की टीम अंक तालिका में फिलहाल 8वें स्थान पर है.

PBKS vs RR हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 26 बार एक-दूसरे से टकराई हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है और 15 बार जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का दबदबा रहा है. राजस्थान ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, पंजाब किंग्स को आज उसके होम ग्राउन्ड पर हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम अभी नया है और यहां अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं. ये दोनों मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं, और दोनों में 175+ रन स्कोर हुए हैं. ऐसे में इस पिच पर आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अभी तक खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को 13 विकेट मिले हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा (इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह)

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल (इंपैक्ट प्लेयर: केशव महाराज/नंद्रे बर्गर)

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मोहाली स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जाना है. इस मैच में शिखर धवन की टीम का मुकाबला संजू सैमसन की टीम से होगा. इस सीजन में राजस्थान की टीम जहां शानदार फॉर्म में चल रही है. वहीं, पंजाब किंग्स का अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. मैच से पहले जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े, संभावित प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट.

दोनों टीमों का इस सीजन अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल कर संजू सैमसन की कमान वाली राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम ने भी अभी तक इतने ही मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे 3 में हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है. पंजाब की टीम अंक तालिका में फिलहाल 8वें स्थान पर है.

PBKS vs RR हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें 26 बार एक-दूसरे से टकराई हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने ज्यादा बार जीत का स्वाद चखा है और 15 बार जीत हासिल की है. वहीं, पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में भी राजस्थान का दबदबा रहा है. राजस्थान ने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है. हालांकि, पंजाब किंग्स को आज उसके होम ग्राउन्ड पर हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट
चंडीगढ़ स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम अभी नया है और यहां अभी तक सिर्फ 2 आईपीएल मैच खेले गए हैं. ये दोनों मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं, और दोनों में 175+ रन स्कोर हुए हैं. ऐसे में इस पिच पर आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. अभी तक खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को 13 विकेट मिले हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा (इंपैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह)

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल (इंपैक्ट प्लेयर: केशव महाराज/नंद्रे बर्गर)

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.