नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. कृष्णा ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट खेले हैं. वो भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे. कृष्णा लगभग 140 किमी की स्पीड से लगातार गेंदबाजी करते हैं. आज उनका जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा से जुड़ी हुई कुछ रोचक और अहम बातें
- प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरू में 19 फरवरी 1996 को हुआ था. उनके पिता का नाम मुरली कृष्णा और मां का नाम कलावती कृष्णा है. इनके पिता एक क्रिकेटर और मां वॉलीबॉल प्लेयर थीं. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना को लंबे समय तक डेट करने के बाद 8 जून 2023 को उनसे शादी कर ली थी.
- प्रसिद्ध ने क्रिकेट के अलावा वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में हाथ आजमाया है. वो बचपन से ही इन खेलों को पसंद करते आए हैं. उन्हें बचपन में श्रीनिवास मूर्ति ने क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया और उनके करियर में मूर्ति का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
- प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 साल में ही अपनी स्कूल टीम के लिए क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 14 साल की उम्र में कर्नाटक की अंडर-14 टीम के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने साल 2015 में 19 साल की उम्र कर्नाटक की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरु किया और अपने पहले मैच में बांग्लादेश ए के खिलाफ 5 विकेट हासिल किए.
- कृष्णा ने साल 2017 में अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत विजय हजारे ट्रॉफी से की और इस सीजन में 13 विकेट हासिल किए. उन्होंनें साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना टी20 डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में ही आईपीएल खेला और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी की नजरों में आ गए.
प्रसिद्ध कृष्णा का इंटरनेशनल करियर
- प्रसिद्ध ने साल 2021 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट से अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. 23 मार्च को इग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने 4 विकेट हासिल किए. वो अब तक भारत के लिए 17 वनडे मैचों में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं.
- कृष्षा ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और डेब्यू मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वो अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टी20 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं.
- प्रसिद्ध ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में किया और उन्होंने अपने पहले मैच में 1 विकेट लिया. वो 2 टेस्ट मैचों में 2 विकेट हसिल कर चुके हैं.
ये खबर भी पढ़े: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड पर धमाकेदार जीत का युवाओं को दिया श्रेय, सरफराज की तारीफ में पढ़े कसीदे |