नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान 6 मेडल के साथ समाप्त हो गया है. बुधवार को भारतीय दल को एक और मेडल मिलने की उम्मीद समाप्त हो गई जब सीएएस ने विनेश फोगाट को संयुक्त पदक देने की अपील को खारिज कर दिया है. इसके बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की है. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मिलने के बाद उनको संबोंधित भी किया.
पीएम मोदी ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों से बारी-बारी से मुलाकात की. हालांकि, सिल्वर पदक विजेता नीरज चोपड़ा भारत में न होने की वजह से इस मीटिंग में भाग नहीं ले सके. इसके अलावा भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और विनेश फोगाट भी इस मुलाकात में भाग नहीं ले सकी. सभी ने पदक लेकर पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाई.
इस दौरान भारत की निशानेबाज मनु भाकर पीएम मोदी को पिस्टल के बारे में बताते हुए नजर आईं. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को पिस्टल भेंट की. दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।
पीएम मोदी ने हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत और श्रीजेश के साथ संयुक्त फोटो क्लिक कराया. भारतीय हॉकी टीम ने प्रधानमंत्री को हॉकी स्टिक के साथ सभी खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी भी उपहार में दी. भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश हॉकी को अलविदा कह चुके हैं और वह एक शानदार गोलकीपर थे.
बता दें, इस बार भारत कुल 6 पदक जीत पाया है. भारत को पहला पदक मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दिलाया. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ टीम इवेंट में दूसरा पदक जीता. कुश्ती में भारत को अमन सहरावात ने कांस्य, हॉकी टीम ने भी 52 साल बाद लगातार दो पदक जीतकर इतिहास दोहराया है. वहीं, नीरज चोपड़ा इस साल सिल्वर मेडल जीत पाए हैं . स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है.