ETV Bharat / sports

शर्मा जी का बेटा करेगा कमाल, Patna Pirates की टीम में हुआ शामिल - PKL Auction 2024 - PKL AUCTION 2024

PKL Auction 2024 : मुंबई में प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन के पहले दिन टीमों ने कई खिलाड़ियों पर खूब पैसों की बारिश हुई, जबकि कई नामी चेहरे की उम्मीदो पर पानी फिर गया. शुक्रवार को ऑक्शन का दूसरा दिन है. खासकर पटना पाइरेट्स पर सबकी नजर रहेगी.

प्रो कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 16, 2024, 7:32 PM IST

पटना : प्रो कबड्डी लीग 2024 के ऑक्शन का पहला दिन PKL 10 में पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी सचिन तंवर के नाम रहा. सचिन को तमिल थलाइवाज की टीम ने 2.15 करोड़ में खरीदा. बता दें कि सचिन के लिए पटना ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. वहीं पटना पाइरेट्स ने डिफेंडर व राइट कॉर्नर शुभम शिंदे को 70 लाख में खरीदा. 59 लाख में गुरदीप और शर्मा जी का बेटा मीतू शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है.

कैसी होगी पटना की टीम.. कोच से सुनिए : ऑक्शन के पहले दिन पटना पाइरेट्स के कोच मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि, ''हमारी टीम के पास यंग प्लेटर्स संदीप और सुधाकर है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. हमें उन पर भरोसा है. और भी नये खिलाड़ी है, ऑक्शन में नए रेडर पर हमारी नजर रहेगी.''

पटना की युवा टीम लेगी पंगा : हर बार की तरह पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. मीतू शर्मा (रेडर) के अलावा टीम में देवंक दलाल (रेडर), प्रशांत कुमार राठी (डिफेंडर), दीपक सिंह (डिफेंडर), थियागराजन युवराज (डिफेंडर), गुरदीप सांगवान (डिफेंडर), जेंग-कून ली (रे़डर), हामिद मिरजई नदेर (डिफेंडर) को टीम में शामिल किया है.

गुरदीप बने पटना पाइरेट्स का हिस्सा : वहीं पटना पाइरेट्स ने युवा ऑलराउंडर गुरदीप पर बड़ा दांव लगाया है. गुरदीप सीजन 10 में यूपी योद्धा के साथ थे. यूपी ने प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रिलीज कर दिया. गुरदीप ने अपने करियार में अब तक 60 मैच में 87 अंक हासिल किए है. पटना पाइरेट्स ने उन्हें 59 लाख में खरीदा है.

पटना को कप्तान की तलाश : हालांकि PKL 11 में पटना पाइरेट्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसे कप्तान की जिम्मेदारी दी जाय. शुक्रवार को PKL Auction 2024 के दूसरे दिन इस बात पर रहेगी कि पटना क्या ऐसा कोई खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करता है, जो कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकें. इसलिए दूसरे दिन का ऑक्सन काफी अहम होने वाला है.

FBM कार्ड क्या होता है? : फाइनल बिड मैच कार्ड यानी FBM का मतलब होता है कि जब किसी खिलाड़ी की अंतिम बोली होती हैं, ऐसे में खिलाड़ी अपनी पिछली टीम से जुड़े उसे पास एफबीएम कार्ड होता है, जिस का प्रयोग करके खिलाड़ी को वापस पा सकते हैं. यानी रिलीज खिलाड़ी को फिर से पाने का मौका होता है.

इन खिलाड़ियों को पटना पाइरेट्स ने किया रिटेन : रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट अंकित और बिहार के युवा संदीप कुमार शामिल है. जबकि नए खिलाड़ियों में कुनाल मेहता, अबिनंद मलिक, कुनाल मेहता और मनीष कुमार शामिल है.

इन खिलाड़ियों को पटना पाइरेट्स ने किया रिलीज : रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तंवर, नीरज कुमार, कृष्ण कुमार ढुल, राकेश नरवल, रंजीत नायक, महेन्द्र चौधरी, अनुज कुमार, नवीन, रोहित, शर्मा, युवराज, डेनियल ओदिएम्बो, दीपक कुमार, साजन चंद्रशेखर और मंजीत दहिया शामिल.

ये भी पढ़ें :-

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी में सचिन पर लुटाया जमकर पैसा, 8 खिलाड़ियों को मिला 1 करोड़ - PKL 2024

बिहार के खिलाड़ियों के मुरीद हुए पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच, 11वें सीजन में भी शानदार प्रदर्शन का किया दावा - patna pirates

पटना : प्रो कबड्डी लीग 2024 के ऑक्शन का पहला दिन PKL 10 में पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी सचिन तंवर के नाम रहा. सचिन को तमिल थलाइवाज की टीम ने 2.15 करोड़ में खरीदा. बता दें कि सचिन के लिए पटना ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. वहीं पटना पाइरेट्स ने डिफेंडर व राइट कॉर्नर शुभम शिंदे को 70 लाख में खरीदा. 59 लाख में गुरदीप और शर्मा जी का बेटा मीतू शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है.

कैसी होगी पटना की टीम.. कोच से सुनिए : ऑक्शन के पहले दिन पटना पाइरेट्स के कोच मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि, ''हमारी टीम के पास यंग प्लेटर्स संदीप और सुधाकर है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. हमें उन पर भरोसा है. और भी नये खिलाड़ी है, ऑक्शन में नए रेडर पर हमारी नजर रहेगी.''

पटना की युवा टीम लेगी पंगा : हर बार की तरह पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. मीतू शर्मा (रेडर) के अलावा टीम में देवंक दलाल (रेडर), प्रशांत कुमार राठी (डिफेंडर), दीपक सिंह (डिफेंडर), थियागराजन युवराज (डिफेंडर), गुरदीप सांगवान (डिफेंडर), जेंग-कून ली (रे़डर), हामिद मिरजई नदेर (डिफेंडर) को टीम में शामिल किया है.

गुरदीप बने पटना पाइरेट्स का हिस्सा : वहीं पटना पाइरेट्स ने युवा ऑलराउंडर गुरदीप पर बड़ा दांव लगाया है. गुरदीप सीजन 10 में यूपी योद्धा के साथ थे. यूपी ने प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रिलीज कर दिया. गुरदीप ने अपने करियार में अब तक 60 मैच में 87 अंक हासिल किए है. पटना पाइरेट्स ने उन्हें 59 लाख में खरीदा है.

पटना को कप्तान की तलाश : हालांकि PKL 11 में पटना पाइरेट्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसे कप्तान की जिम्मेदारी दी जाय. शुक्रवार को PKL Auction 2024 के दूसरे दिन इस बात पर रहेगी कि पटना क्या ऐसा कोई खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करता है, जो कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकें. इसलिए दूसरे दिन का ऑक्सन काफी अहम होने वाला है.

FBM कार्ड क्या होता है? : फाइनल बिड मैच कार्ड यानी FBM का मतलब होता है कि जब किसी खिलाड़ी की अंतिम बोली होती हैं, ऐसे में खिलाड़ी अपनी पिछली टीम से जुड़े उसे पास एफबीएम कार्ड होता है, जिस का प्रयोग करके खिलाड़ी को वापस पा सकते हैं. यानी रिलीज खिलाड़ी को फिर से पाने का मौका होता है.

इन खिलाड़ियों को पटना पाइरेट्स ने किया रिटेन : रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट अंकित और बिहार के युवा संदीप कुमार शामिल है. जबकि नए खिलाड़ियों में कुनाल मेहता, अबिनंद मलिक, कुनाल मेहता और मनीष कुमार शामिल है.

इन खिलाड़ियों को पटना पाइरेट्स ने किया रिलीज : रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तंवर, नीरज कुमार, कृष्ण कुमार ढुल, राकेश नरवल, रंजीत नायक, महेन्द्र चौधरी, अनुज कुमार, नवीन, रोहित, शर्मा, युवराज, डेनियल ओदिएम्बो, दीपक कुमार, साजन चंद्रशेखर और मंजीत दहिया शामिल.

ये भी पढ़ें :-

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी में सचिन पर लुटाया जमकर पैसा, 8 खिलाड़ियों को मिला 1 करोड़ - PKL 2024

बिहार के खिलाड़ियों के मुरीद हुए पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच, 11वें सीजन में भी शानदार प्रदर्शन का किया दावा - patna pirates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.