ग्वालियर: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक खेलों में मध्य प्रदेश की प्राची यादव और पूजा ओझा से सबकी उम्मीदें बंधी हुई थीं. प्राची यादव फाइनल में तो पहुंची लेकिन मेडल से चूक गईं. लेकिन अब सबकी निगाहें पूजा ओझा पर टिकी हुई हैंस क्योंकि आज रविवार को पैरालंपिक के आखिरी दिन पूजा ओझा सेमीफाइनल रेस में हिस्सा लेंगी और अगर क्वालिफाई किया तो कुछ देर बाद ही फाइनल मैच खेलने का भी उन्हें मौका मिलेगा. ऐसे में एक बार फिर भारत पैरालंपिक में एक और मेडल की उम्मीद कर रहा है.
आज होगा पेड़ा कैनो केएल1 का सेमीफाइनल
राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित पूजा ओझा अपनी कैटेगरी की बहतरीन कैनॉइस्ट हैं. जो अब तक भारत को विश्व पटल पर कई मेडल जीता चुकी हैं. अब पहली बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं. 6 सितंबर को हुई ओपनिंग रेस में हिस्सा लेकर अपनी मेहनत से उन्होंने सेमीफाइनल में एंट्री ली. और अब रविवार यानी आज 8 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे वे सेमीफाइनल -1 में रेस करेंगी.
Also Read: पैरालंपिक के लिए तैयार हैं चंबल की बेटियां, पूजा ओझा और प्राची यादव पानी में लगाएंगी दौड़ पैरा कैनो स्प्रिंट के सेमीफाइनल में पहुंची चंबल की प्राची यादव, कुमार-पूजा ओझा का नहीं चला लक |
9 खिलाड़ियों के बीच जीत की रेस
इस रेस में उनके साथ अन्य 5 देशों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. वहीं सेमीफाइनल 2 में 4 देशों की महिला खिलाड़ी जो फाइनल में पहुंचने के लिये अपनी कायक दौड़ायेंगे और तेजी दिखने वाले खिलाड़ी फाइनल्स में रेस करेंगे. जो दोपहर 2:55 मिनट पर शुरू होगा. अगर सब ठीक रहा और सेमीफाइनल में पूझा ओझा की मेहनत रंग लायी तो उन्हें फाइनल खेलने और मेडल जीतने का मौका मिलेगा.