पेरिस (फ्रांस) : भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल ने सोमवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन सभी की उम्मीदों को तोड़ते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 7वें नंबर पर फिनिश किया.
News Flash: Ramita Jindal finishes at 7th spot in FINAL of 10m Air Rifle event. #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/3Foh0Yatap
— India_AllSports (@India_AllSports) July 29, 2024
सीरीज-1 से की खराब शुरुआत
रमिता ने सीरीज-1 से ही खराब शुरुआत की और सीरीज 1 के अंत में रमिता 10.3, 10.2, 10.6, 10.9, 10.5 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहीं.
10m Air Rifle Final
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2024
Ramita Jindal puts up a fighting show as she finishes 7th in the final with a score of 145.3.
Kudos to the shooter for her performance at the #Paris2024Olympics. pic.twitter.com/5umMWXSLxL
सीरीज 2 के अंतिम शॉट में रमिता का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिससे उन्हें मात्र 9.7 अंक मिले. इस दुर्भाग्यपूर्ण परिणाम ने प्रतियोगिता में उनकी स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला और वह स्पर्धा से बाहर हो गईं. इस शॉट से पहले, रमिता तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन उनके कम स्कोर के कारण, अब उन्होंने सातवें स्थान पर फिनिश किया.
रमिता फाइनल में शुरूआत से ही पदक की दौड़ में थीं. लेकिन 10वें शॉट पर 9.7 के स्कोर के कारण वह सातवें स्थान पर खिसक गईं. आखिरकार, वह फ्रांस की ओसेन मुलर के खिलाफ शूट-ऑफ हार गईं. रमिता ने 10.5 स्कोर किया जबकि मुलर ने 10.8 स्कोर किया.
🇮🇳💔 A valiant effort from Ramita Jindal!
— JioCinema (@JioCinema) July 29, 2024
The 20-year-old misses out on a medal for India despite a strong performance 💪
Finishes 7th in the final of the women's 10m Air Rifle event.
Keep watching the LIVE Olympics action on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema 👈… pic.twitter.com/kYeMhqd4wC
जानिए कौन हैं रमिता जिंदल
आपको बता दें कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लाडवा ब्लॉक से आने वाली लाडली रमिता जिंदल अकाउंट की छात्रा हैं. रमिता के पिता अरविंद जिंदल टैक्स एडवाइज़र हैं. साल 2016 में वे रमिता को शूटिंग रेंज लेकर गए थे जिसके बाद रमिता ने शूटिंग को ही अपनी जिंदगी बना डाली. रमिता के पिता अरविंद जिंदल ने बताया कि रमिता ने आठ साल पहले शूटिंग एकेडमी में निशानेबाजी में शुरुआत की थी.
A spirited effort from the 20-year-old 🇮🇳 shooter Ramita Jindal in the women's 10m air rifle final at #Paris2024! 👏 pic.twitter.com/Fksgw6y3V8
— Olympic Khel (@OlympicKhel) July 29, 2024
उसके बाद उसने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रमिता ने राइफल हाथ में थामते हुए निशानेबाजी में पदकों की झड़ी लगा दी. 20 साल की रमिता ने अभ्यास के 15 दिन बाद ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निशानेबाजी चैंपियनशिप से मेडल जीतना शुरू कर दिया था.