चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलंपिक में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल बी में भारत के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो गोल दागे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद मात दी और अब टीम क्वार्टर फाइनल में खेलती नजर आएगी.
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann spoke with the captain of the Indian hockey team
— ANI (@ANI) August 3, 2024
CM Mann says, " ...i wanted to come to encourage you but i was not given political clearance. i was planning to attend the quarterfinal but the central government said i cannot go. i will not be… pic.twitter.com/BlIsC35MJC
भगवंत मान ने हरमनप्रीत सिंह से की गोल्ड की मांग
भगवंत मान ने कहा कि आपको ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं भी आपका हौसला बढ़ाने के लिए वहां आना चाहता था लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं मिली. मैं भले ही वहां नहीं आ सकता, लेकिन यहां पर हम लाइव मैच के दौरान एक सेकंड भी मिस नहीं करते हैं. क्वार्टर फाइनल मैच के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं. आपको गोल्ड मेडल लेकर आना है और हम एयरपोर्ट पर आपको लेने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि हम भले ही मैच देखने के लिए नहीं आ सकते हैं, लेकिन हम आपके साथ ही हैं. टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी मेरी बहुत शुभकामनाएं.
भारतीय टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने इस ग्रुप में सिर्फ बेल्जियम टीम के खिलाफ एक मैच हारा. भारत ने इस पूल में अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. इसके बाद अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रा खेला और आयरलैंड को 2-0 से हराया. भारत ने अगले मैच में मजबूत बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.
VIDEO | Paris Olympics 2024: Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) called on the Indian Hockey Team earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2024
The Indian Hockey Team defeated Australia at the Olympic Games for the first time since 1972, outsmarting the formidable rivals 3-2 to finish second in Pool B on… pic.twitter.com/ntvVedbWey
भारत को अब क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना है. यह मैच 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगा. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अब टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के मनोबल को देखते हुए एक बार फिर मेडल की आस है.