ETV Bharat / sports

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने की हरमनप्रीत सिंह से बात, कहा- 'गोल्ड लेकर आना' - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करत रही है. अब पंजाब के सीएम भगवंत माने ने हरमनप्रीत सिंह से कॉल पर बात कर उनसे गोल्ड मेडल की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर....

Paris Olympics 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरमनप्रीत सिंह (IANS PHOTOS)
author img

By IANS

Published : Aug 3, 2024, 4:53 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलंपिक में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल बी में भारत के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो गोल दागे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद मात दी और अब टीम क्वार्टर फाइनल में खेलती नजर आएगी.

भगवंत मान ने हरमनप्रीत सिंह से की गोल्ड की मांग
भगवंत मान ने कहा कि आपको ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं भी आपका हौसला बढ़ाने के लिए वहां आना चाहता था लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं मिली. मैं भले ही वहां नहीं आ सकता, लेकिन यहां पर हम लाइव मैच के दौरान एक सेकंड भी मिस नहीं करते हैं. क्वार्टर फाइनल मैच के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं. आपको गोल्ड मेडल लेकर आना है और हम एयरपोर्ट पर आपको लेने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि हम भले ही मैच देखने के लिए नहीं आ सकते हैं, लेकिन हम आपके साथ ही हैं. टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी मेरी बहुत शुभकामनाएं.

भारतीय टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने इस ग्रुप में सिर्फ बेल्जियम टीम के खिलाफ एक मैच हारा. भारत ने इस पूल में अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. इसके बाद अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रा खेला और आयरलैंड को 2-0 से हराया. भारत ने अगले मैच में मजबूत बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.

भारत को अब क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना है. यह मैच 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगा. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अब टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के मनोबल को देखते हुए एक बार फिर मेडल की आस है.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक के हॉकी क्वार्टरफाइनल में कब और किससे होगा भारत का मुकाबला ?

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह से फोन पर बात की. हरमनप्रीत सिंह पेरिस ओलंपिक में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूल बी में भारत के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो गोल दागे और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद मात दी और अब टीम क्वार्टर फाइनल में खेलती नजर आएगी.

भगवंत मान ने हरमनप्रीत सिंह से की गोल्ड की मांग
भगवंत मान ने कहा कि आपको ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं भी आपका हौसला बढ़ाने के लिए वहां आना चाहता था लेकिन मुझे इसकी इजाजत नहीं मिली. मैं भले ही वहां नहीं आ सकता, लेकिन यहां पर हम लाइव मैच के दौरान एक सेकंड भी मिस नहीं करते हैं. क्वार्टर फाइनल मैच के लिए आपको बहुत शुभकामनाएं. आपको गोल्ड मेडल लेकर आना है और हम एयरपोर्ट पर आपको लेने के लिए आएंगे. उन्होंने कहा कि हम भले ही मैच देखने के लिए नहीं आ सकते हैं, लेकिन हम आपके साथ ही हैं. टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी मेरी बहुत शुभकामनाएं.

भारतीय टीम पूल बी में दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने इस ग्रुप में सिर्फ बेल्जियम टीम के खिलाफ एक मैच हारा. भारत ने इस पूल में अपने शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था. इसके बाद अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रा खेला और आयरलैंड को 2-0 से हराया. भारत ने अगले मैच में मजबूत बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया.

भारत को अब क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना है. यह मैच 4 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगा. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अब टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के मनोबल को देखते हुए एक बार फिर मेडल की आस है.

ये खबर भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक के हॉकी क्वार्टरफाइनल में कब और किससे होगा भारत का मुकाबला ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.