ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से चूकने के बाद भी रचा इतिहास, ये 4 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Javelin Throw : भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस में गोल्ड मेडल जीतने से चूकने के बावजूद इतिहास रच डाला है. नीरज यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

neeraj chopra
नीरज चोपड़ा (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 9, 2024, 10:01 AM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल खेला गया. भारत को अपने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. लेकिन, कल का दिन नीरज का नहीं था और उनके हाथ से गोल्ड फिसल गया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिल्वर मेडल से संतोष करने के बावजूद 26 वर्षीय भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ऐसा कारनामा अपने नाम कर लिया, जो आजतक कोई भारतीय एथलीट नहीं कर पाया.

ट्रैक एंड फील्ड में 2 मेडल जीतने वाले पहले भारतीय
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से चूकने के बावजूद एक बड़ा कीर्तिमान बना डाला. नीरज ने 89.45 मीटर का अपना सीजन थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया और ट्रैक एंड फील्ड में लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, अब पेरिस में उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

लगातार ओलंपिक में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा लगातार 2 ओलंपिक (2021, 2024) में व्यक्तिगत खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. नीरज से पहले स्टार पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (2016 और 2021) यह कारनामा कर चुके हैं.

1 से अधिक व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले 5वें भारतीय
नीरज चोपड़ा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह ओलंपिक में व्यक्तिगत खेलों में एक से अधिक मेडल जीतने वाले सिर्फ 5वें भारतीय एथलीट बन गए हैं. व्यक्तिगत खेलों में एक से अधिक मेडल जीतने वाले एथलीट :-

  1. नॉर्मन प्रिचर्ड : 2 सिल्वर
  2. सुशील कुमार : 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
  3. पी.वी सिंधु : 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
  4. मनु भाकर : 2 ब्रॉन्ज
  5. नीरज चोपड़ा : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर

व्यक्तिगत खेलों में सबसे सफल भारतीय एथलीट
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा व्यक्तिगत खेलों में ओलंपिक में सबसे सफल भारतीय एथलीट बन गए. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में (1 गोल्ड, 1 सिल्वर) मेडल जीते हैं. वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज), पहलवान सुशील कुमार (1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज) और निशानेबाज मनु भाकर (2 ब्रॉन्ज) ने 2-2 ओलंपिक मेडल जीते हैं.

ये भी पढे़ं :-

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल खेला गया. भारत को अपने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी. लेकिन, कल का दिन नीरज का नहीं था और उनके हाथ से गोल्ड फिसल गया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सिल्वर मेडल से संतोष करने के बावजूद 26 वर्षीय भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ऐसा कारनामा अपने नाम कर लिया, जो आजतक कोई भारतीय एथलीट नहीं कर पाया.

ट्रैक एंड फील्ड में 2 मेडल जीतने वाले पहले भारतीय
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड से चूकने के बावजूद एक बड़ा कीर्तिमान बना डाला. नीरज ने 89.45 मीटर का अपना सीजन थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया और ट्रैक एंड फील्ड में लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था, अब पेरिस में उन्होंने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

लगातार ओलंपिक में व्यक्तिगत मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा लगातार 2 ओलंपिक (2021, 2024) में व्यक्तिगत खेलों में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. नीरज से पहले स्टार पहलवान सुशील कुमार (2008 और 2012) और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (2016 और 2021) यह कारनामा कर चुके हैं.

1 से अधिक व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले 5वें भारतीय
नीरज चोपड़ा ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह ओलंपिक में व्यक्तिगत खेलों में एक से अधिक मेडल जीतने वाले सिर्फ 5वें भारतीय एथलीट बन गए हैं. व्यक्तिगत खेलों में एक से अधिक मेडल जीतने वाले एथलीट :-

  1. नॉर्मन प्रिचर्ड : 2 सिल्वर
  2. सुशील कुमार : 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
  3. पी.वी सिंधु : 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज
  4. मनु भाकर : 2 ब्रॉन्ज
  5. नीरज चोपड़ा : 1 गोल्ड, 1 सिल्वर

व्यक्तिगत खेलों में सबसे सफल भारतीय एथलीट
पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा व्यक्तिगत खेलों में ओलंपिक में सबसे सफल भारतीय एथलीट बन गए. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में (1 गोल्ड, 1 सिल्वर) मेडल जीते हैं. वहीं, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज), पहलवान सुशील कुमार (1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज) और निशानेबाज मनु भाकर (2 ब्रॉन्ज) ने 2-2 ओलंपिक मेडल जीते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.