पेरिस (फ्रांस) : भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा पदक जीत लिया है. भारत के स्टार शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया है.
𝗔𝗡𝗢𝗧𝗛𝗘𝗥 𝗕𝗥𝗢𝗡𝗭𝗘 𝗙𝗢𝗥 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔! 🥹🥉🙌🏻
— JioCinema (@JioCinema) July 30, 2024
India secures its second medal at Paris, and Manu Bhaker clinches her second medal too! 💙💙https://t.co/iUm7ClTL2s#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat #Paris2024 pic.twitter.com/fi31LjD1ww
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
चेटौरॉक्स में मंगलवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कोरिया गणराज्य की टीम ली वोनहो और ओह ये जिन ने पहली सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. हालांकि, भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 8-2 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली.
BREAKING: India WIN Bronze medal 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
Manu Bhaker & Sarabjot Singh beat Korean pair 16-10 in 10m Air Pistol Mixed team event to win India's 2nd medal in Paris. #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/G2XcZRgpoN
पूरे मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन भारत कभी भी अपनी बढ़त को कम करने की स्थिति में नहीं दिखा. आखिरकार, मनु भाकर और सरबजोत सिंह वाली भारतीय टीम ने 16-10 के स्कोर से जीत हासिल की. उल्लेखनीय रूप से, इस मुकाबले में भाकर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपने 13 शॉट्स में से 10 में 10.0 या उससे अधिक स्कोर किया.
BRONZE MEDAL!!!!!
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 30, 2024
Incredible shooting from Manu Bhaker and Sarabjot Singh to win us our Second medal at @paris2024 Olympic Games. With this Manu also becomes the first Indian athlete to win 2 Olympic Medals in a single edition! #JeetKaJashn | #Cheer4Bharat | #IndiaAtParis24 pic.twitter.com/C6rIy3hNIj
मनु भाकर ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही 22 वर्षीय मनु भाकर ने इतिहास रचा है, और वह एक ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली शूटर बन गई हैं. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया था. वहीं, सरबजोत सिंह अब ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले छठे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं.
𝐌𝐚𝐧𝐮 𝐁𝐡𝐚𝐤𝐞𝐫 𝐜𝐫𝐞𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐇𝐈𝐒𝐓𝐎𝐑𝐘 🔥🔥🔥
— India_AllSports (@India_AllSports) July 30, 2024
She becomes 1st EVER Indian athlete to win 2 Olympic medals in a single edition post Independence.
A STAR ✨✨✨ #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/v1MANrvcvf
पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है'.
Our shooters continue to make us proud!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
Congratulations to @realmanubhaker and Sarabjot Singh for winning the Bronze medal in the 10m Air Pistol Mixed Team event at the #Olympics. Both of them have shown great skills and teamwork. India is incredibly delighted.
For Manu, this… pic.twitter.com/loUsQjnLbN
उन्होंने आगे लिखा, 'मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है'.