ETV Bharat / sports

52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने दोहराया इतिहास, स्पेन को धूल चटाकर लगातार दूसरी बार जीता ब्रॉन्ज - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

India vs Spain Hockey Result : भारत और स्पेन के बीच खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली है. इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. 52 साल बाद हॉकी ने ऐसा कारनामा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Paris Olympics 2024
भारत बनाम स्पेन हॉकी मैच (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 8, 2024, 7:17 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम स्पेन के बीच खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पिछली बार के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल को बरकरार रखा है. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने के बाद शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में चोथी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पीआर श्रीजेश को शानदार विदाई दी.

पहले क्वार्टर में भारत रहा हावी
इस मुकाबले में भारत ने आक्रमक शुरुआत की. नतीजतन भारत पहले क्वार्टर में 2 बार गोल होने से चूक गया. पहले क्वार्टर में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा भारत के खिलाड़ियों का रहा. लेकिन इस क्वार्टर में कुछ नाजुक मौके मिले जिन्हें वह भुना नहीं पाए. हालांकि, इस बीच भारतीय खिलाड़ी संजय को सिर में गेंद भी लगी जिसकी वजह से उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा. भारत ने इस क्वार्टर में अटैकिंग खेल दिखाया. पहला क्वार्टर 0-0 स्कोर के साथ समाप्त हुआ.

हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-0 से पीछे
दूसरे क्वार्टर में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 3 मिनट तक गेंद को अपने कब्जे में रखा. उसके बाद स्पेन को मैच के 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और 18वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ी की तरफ से पीआर श्रीजेश को भेदते हुए पहले गोल आया. इसके बाद स्पेन की टीम अटैकिंग मोड़ में आ गई और 20वें मिनट में फिर से एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत एक बार फिर अटैकिंग मोड में आया और उसके पास 25वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह उसे भुना नही पाए. मैच के 29वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, दूसरे हाफ के पूरा होने से 20 सेकेंड पहले भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला. अंत की 10 सेकंड में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने दनदनाता गोल मारकर वापसी करा दी. दूसरा हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

तीसरे क्वार्टर में भारत भारी रहा
तीसरे क्वार्टर में हाफ टाइम के बाद भारत ने शानदार अटैकिंग शुरुआत की. एक बार भारतीय प्लेयर हरमनप्रीत ने मैच के 33वें मिनट में दमदार गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. उनके इस गोल के बाद भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली और भारत की ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदों को जिंदा रखा. उसके बाद भारत को 34वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत ने फिर से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को उभरने नहीं दिया और तीसरा क्वार्टर होने तक स्पेन पर 2-1 से बढ़त बनाए रखी.

चौथे क्वार्टर में भारत की रोमांचक जीत
चौथे क्वार्टर में भारत जब खेलने के लिए उतरा तो उसको सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल दिखाई दे रहा था. भारत ने चौथे क्वार्टर में शानदार खेल जारी रखते हुए स्पेन को अटैकिंग मोड में नहीं आने दिया और खुद अटैक जारी रखा. गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने आखिरी मैच में शानदार गोल बचाते हुए भारत को लगातार बढ़त में बनाए रखा. मैच के आखिरी कुछ मिनटों में भारतीय टीम डिफेंस मोड़ में आ गई और सिर्फ टाइम पूरा करते हुए बढ़त को जीत में तब्दील कर दिया.

यह 50 साल बाद ऐसा हुआ है कि भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारत ने कांस्य मेडल हासिल किया था.

यह भी पढ़ें : आखिरी मैच से पहले गोलकीपर श्रीजेश ने फैंस के लिए लिखा भावुक नोट

नई दिल्ली : भारत बनाम स्पेन के बीच खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल करते हुए स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पिछली बार के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल को बरकरार रखा है. टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जर्मनी से हारने के बाद शानदार वापसी की. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में चोथी बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने पीआर श्रीजेश को शानदार विदाई दी.

पहले क्वार्टर में भारत रहा हावी
इस मुकाबले में भारत ने आक्रमक शुरुआत की. नतीजतन भारत पहले क्वार्टर में 2 बार गोल होने से चूक गया. पहले क्वार्टर में अधिकतर समय गेंद पर कब्जा भारत के खिलाड़ियों का रहा. लेकिन इस क्वार्टर में कुछ नाजुक मौके मिले जिन्हें वह भुना नहीं पाए. हालांकि, इस बीच भारतीय खिलाड़ी संजय को सिर में गेंद भी लगी जिसकी वजह से उन्हें बाहर भी बैठना पड़ा. भारत ने इस क्वार्टर में अटैकिंग खेल दिखाया. पहला क्वार्टर 0-0 स्कोर के साथ समाप्त हुआ.

हॉफ टाइम तक स्कोर भारत 1-0 से पीछे
दूसरे क्वार्टर में खेलने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और 3 मिनट तक गेंद को अपने कब्जे में रखा. उसके बाद स्पेन को मैच के 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला और 18वें मिनट में स्पेन के खिलाड़ी की तरफ से पीआर श्रीजेश को भेदते हुए पहले गोल आया. इसके बाद स्पेन की टीम अटैकिंग मोड़ में आ गई और 20वें मिनट में फिर से एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत एक बार फिर अटैकिंग मोड में आया और उसके पास 25वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह उसे भुना नही पाए. मैच के 29वें मिनट में भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, दूसरे हाफ के पूरा होने से 20 सेकेंड पहले भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला. अंत की 10 सेकंड में भारत के हरमनप्रीत सिंह ने दनदनाता गोल मारकर वापसी करा दी. दूसरा हाफ खत्म होने तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

तीसरे क्वार्टर में भारत भारी रहा
तीसरे क्वार्टर में हाफ टाइम के बाद भारत ने शानदार अटैकिंग शुरुआत की. एक बार भारतीय प्लेयर हरमनप्रीत ने मैच के 33वें मिनट में दमदार गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी. उनके इस गोल के बाद भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली और भारत की ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीदों को जिंदा रखा. उसके बाद भारत को 34वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर मिला. भारत ने फिर से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को उभरने नहीं दिया और तीसरा क्वार्टर होने तक स्पेन पर 2-1 से बढ़त बनाए रखी.

चौथे क्वार्टर में भारत की रोमांचक जीत
चौथे क्वार्टर में भारत जब खेलने के लिए उतरा तो उसको सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल दिखाई दे रहा था. भारत ने चौथे क्वार्टर में शानदार खेल जारी रखते हुए स्पेन को अटैकिंग मोड में नहीं आने दिया और खुद अटैक जारी रखा. गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपने आखिरी मैच में शानदार गोल बचाते हुए भारत को लगातार बढ़त में बनाए रखा. मैच के आखिरी कुछ मिनटों में भारतीय टीम डिफेंस मोड़ में आ गई और सिर्फ टाइम पूरा करते हुए बढ़त को जीत में तब्दील कर दिया.

यह 50 साल बाद ऐसा हुआ है कि भारत ने लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भारत ने कांस्य मेडल हासिल किया था.

यह भी पढ़ें : आखिरी मैच से पहले गोलकीपर श्रीजेश ने फैंस के लिए लिखा भावुक नोट
Last Updated : Aug 8, 2024, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.