फ्रांस (पेरिस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली सितारों से सजी भारतीय टीम ने यहां शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप बी के मैच में 3-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मनदीप सिंह (23वें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से लेन सैम (8वें मिनट) और साइमन चाइल्ड (53वें मिनट) ने गोल दागे.
Update: INDIA MEN'S HOCKEY TEAM POOL MATCH👇
— SAI Media (@Media_SAI) July 27, 2024
Mission #ChakdeIndia💯😍
Our #MenInBlue 🇮🇳 gave a solid performance against New Zealand 🇳🇿, defeating the Kiwis 3-2 in a thrilling match @TheHockeyIndia pic.twitter.com/7uEhfuRb81
हरमनप्रीत सिंह के गोल से जीता भारत
भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालकर पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्ति की. बता दें कि, चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. न्यूजीलैंड के साइमन चाइल्ड ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर शॉट के रिबाउंड पर शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर भारतीय फैंस को बेचैन कर दिया था.
Hockey: India will take on Rio Olympic Champions Argentina next on Monday. #Hockey #Paris2024 #Paris2024withIAS #TeamIndia https://t.co/bSylbLcUj5
— India_AllSports (@India_AllSports) July 27, 2024
पहला क्वार्टर रहा न्यूजीलैंड के नाम
मैच का पहला क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा, जिन्होंने मैच की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. कीवी खिलाड़ियों ने पहले हाफ की शुरुआती मिनटों में कई बार भारतीय डिफेंडरों को छकाया. खेल के 8वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे लेन सैम ने गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. भारत को पहले हाफ में कई मौके मिले लेकिन वह गोल करने में नाकामयाब रहे.
Hockey: New Zealand take 1-0 lead in 1st quarter! https://t.co/TAmKujy6Zk
— India_AllSports (@India_AllSports) July 27, 2024
मनदीप सिंह का शानदार गोल, हाफ टाइम तक स्कोर 1-1
दूसरे क्वार्टर ने भारत ने तेज शुरुआत की और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया. भारत के स्टार फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने सही समय पर सही स्थिति में आकर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबरी दिलाने में मदद की. भारत को 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह के शॉट को न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन मनदीप ने रिबाउंड पर गोल करके 8 बार के स्वर्ण पदक विजेता को मैच में वापस ला दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.
HALF TIME:
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2024
India 🇮🇳 1 - 1 New Zealand 🇳🇿
Lane Sam 8' (PC)
Mandeep Singh 23'
India are back in the game at the end of Q2 and it's all square again.
New Zealand scored the first goal of the game but India fought back to level it up.
A rebound strike from Mandeep Singh after… pic.twitter.com/5srd29mOZO
तीसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड के ऊपर 1 गोल की बढ़त बनाई. भारत के विवेक सागर प्रसाद ने 34वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. क्वार्टर में न्यूजीलैंड को आगे 2 पैनल्टी कॉर्नर मिले, जिनका भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार तरीके से बचाव किया. फिर 44वें मिनट में न्यूजीलैंड ने शॉर्ट कॉर्नर पर बेहतरीन शॉट लगाया, जिसे श्रीजेश ने बचा लिया.