ETV Bharat / sports

भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया, हरमनप्रीत सिंह ने दागा विजयी गोल - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 Hockey : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर धमाकेदार अंदाज में पेरिस ओलंपिक की शुरुआत की. भारत की ओर से मनदीप सिंह, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल दागे. पढे़ं पूरी खबर.

Indian Men's hockey team
भारतीय पुरुष हॉकी टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 10:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 11:00 PM IST

फ्रांस (पेरिस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली सितारों से सजी भारतीय टीम ने यहां शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप बी के मैच में 3-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मनदीप सिंह (23वें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से लेन सैम (8वें मिनट) और साइमन चाइल्ड (53वें मिनट) ने गोल दागे.

हरमनप्रीत सिंह के गोल से जीता भारत
भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालकर पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्ति की. बता दें कि, चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. न्यूजीलैंड के साइमन चाइल्ड ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर शॉट के रिबाउंड पर शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर भारतीय फैंस को बेचैन कर दिया था.

पहला क्वार्टर रहा न्यूजीलैंड के नाम
मैच का पहला क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा, जिन्होंने मैच की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. कीवी खिलाड़ियों ने पहले हाफ की शुरुआती मिनटों में कई बार भारतीय डिफेंडरों को छकाया. खेल के 8वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे लेन सैम ने गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. भारत को पहले हाफ में कई मौके मिले लेकिन वह गोल करने में नाकामयाब रहे.

मनदीप सिंह का शानदार गोल, हाफ टाइम तक स्कोर 1-1
दूसरे क्वार्टर ने भारत ने तेज शुरुआत की और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया. भारत के स्टार फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने सही समय पर सही स्थिति में आकर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबरी दिलाने में मदद की. भारत को 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह के शॉट को न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन मनदीप ने रिबाउंड पर गोल करके 8 बार के स्वर्ण पदक विजेता को मैच में वापस ला दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड के ऊपर 1 गोल की बढ़त बनाई. भारत के विवेक सागर प्रसाद ने 34वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. क्वार्टर में न्यूजीलैंड को आगे 2 पैनल्टी कॉर्नर मिले, जिनका भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार तरीके से बचाव किया. फिर 44वें मिनट में न्यूजीलैंड ने शॉर्ट कॉर्नर पर बेहतरीन शॉट लगाया, जिसे श्रीजेश ने बचा लिया.

ये भी पढे़ं :-

फ्रांस (पेरिस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली सितारों से सजी भारतीय टीम ने यहां शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप बी के मैच में 3-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मनदीप सिंह (23वें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से लेन सैम (8वें मिनट) और साइमन चाइल्ड (53वें मिनट) ने गोल दागे.

हरमनप्रीत सिंह के गोल से जीता भारत
भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालकर पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्ति की. बता दें कि, चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. न्यूजीलैंड के साइमन चाइल्ड ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर शॉट के रिबाउंड पर शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर भारतीय फैंस को बेचैन कर दिया था.

पहला क्वार्टर रहा न्यूजीलैंड के नाम
मैच का पहला क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा, जिन्होंने मैच की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. कीवी खिलाड़ियों ने पहले हाफ की शुरुआती मिनटों में कई बार भारतीय डिफेंडरों को छकाया. खेल के 8वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे लेन सैम ने गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. भारत को पहले हाफ में कई मौके मिले लेकिन वह गोल करने में नाकामयाब रहे.

मनदीप सिंह का शानदार गोल, हाफ टाइम तक स्कोर 1-1
दूसरे क्वार्टर ने भारत ने तेज शुरुआत की और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाना शुरू किया. भारत के स्टार फॉरवर्ड मनदीप सिंह ने सही समय पर सही स्थिति में आकर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबरी दिलाने में मदद की. भारत को 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह के शॉट को न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन मनदीप ने रिबाउंड पर गोल करके 8 बार के स्वर्ण पदक विजेता को मैच में वापस ला दिया. हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर हो गया.

तीसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में न्यूजीलैंड के ऊपर 1 गोल की बढ़त बनाई. भारत के विवेक सागर प्रसाद ने 34वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया और भारत को 2-1 से आगे कर दिया. क्वार्टर में न्यूजीलैंड को आगे 2 पैनल्टी कॉर्नर मिले, जिनका भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने शानदार तरीके से बचाव किया. फिर 44वें मिनट में न्यूजीलैंड ने शॉर्ट कॉर्नर पर बेहतरीन शॉट लगाया, जिसे श्रीजेश ने बचा लिया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 27, 2024, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.