पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती में भारत की पदक की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है. अमन ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने प्री-क्वार्टर में अपने प्रतिद्वंदी व्लादिमीर एगोरोव के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की.
Men's Freestyle 57 Kg Round of 16👇🏻
— SAI Media (@Media_SAI) August 8, 2024
Aman Sehrawat defeats North Macedonia’s Vladimir Egorov 10-0 by technical superiority at the #Paris2024Olympics. Don't forget to tune in as Aman plays his QF later today from 4pm onwards.
Well done, Aman👏🏻
Keep chanting #Cheer4Bharat, let's… pic.twitter.com/UNwiY83Bqy
क्वार्टरफाइनल में पहुंचे अमन सेहरावत
5वीं वरीयता प्राप्त भारतीय पहलवान अमन सेहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में यूरोपीय चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 से मात दी.
𝐍𝐞𝐰𝐬 𝐅𝐥𝐚𝐬𝐡: 𝐀𝐦𝐚𝐧 𝐒𝐞𝐡𝐫𝐚𝐰𝐚𝐭 𝐚𝐝𝐯𝐚𝐧𝐜𝐞𝐬 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐐𝐅.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 8, 2024
He BEATS former European Champion Vladimir Egorov 10-0 in the opening round.
📸 @wrestling #Wrestling #Paris2024 #Paris2024withIAS pic.twitter.com/04yl99ECQX
तकनीकी श्रेष्ठता से जीता मुकाबला
अमन पूरी बाउट में अपने विराधी पर भारी नजर आए. उन्होंने दूसरे पीरियड में 2 मिनट शेष रहते तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपनी पहली बाउट जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. बता दें कि, अगर अमन फाइनल में पहुंचते हैं तो एगोरोव रेपेचेज राउंड में पहुंच सकते हैं.
Aman Sehrawat will be in action next around 4 pm in QF.
— India_AllSports (@India_AllSports) August 8, 2024
Tough battler awaits him as he will take on former World Champion Zelimkhan Abakarov! #Wrestling #Paris2024 #Paris2024withIAS https://t.co/dXlXpAfLeR
विश्व चैंपियन से होगा क्वार्टरफाइनल मुकाबला
एशियाई चैंपियन भारत के अमन सेहरावत का सामना अपनी अगली क्वार्टरफाइनल बाउट में अल्बानिया के विश्व चैंपियन पहलवान ज़ेलिमखान अबकारोव से होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 3:47 बजे से शुरू होगा. भारतीय पहलवान की नजरें इस मैच को अपने नाम कर सेमीफाइनल में पहुंचने की होगी. भारत को अमन से पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद है.