नई दिल्ली: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त यानि बुधवार से खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले शान मसूद की पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमिर जमाल चोट के चलते बाहर हो गए हैं. गेंदबाज को पूरी सीरीज के लिए बाहर होना पड़ा है.
🚨🚨Aamir Jamal has been ruled out of the Bangladesh series ❌
— Cricbuzz (@cricbuzz) August 20, 2024
He has not recovered in time after suffering a back injury in the County championship. #cricket #TestCricket #PAKvsBAN pic.twitter.com/cuaooZ3lFU
आमिर जमाल बांग्लादेश सीरीज से हुए बाहर
आमिर जमाल को पीठ में चोट लगी थी. उन्हें ये चोट काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए लगी थी. इसके बाद से तेज गेंदबाज चोट से उभरने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन वो बांग्लादेश सीरीज से पहले ठीक नहीं हो पाए. समय पर ठीक ना हो पाने के चलते आमिर जमाल को सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.
जमाल ने सिर्फ 3 टेस्ट मैचों में मचाया धमाल
आपको बात दें कि आमिर जमाल ने पाकिस्तान के लिए अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 18 विकेट निकाले हैं. इस दौरान उनका इकोनमी 4.9 का रहा है तो वहीं, बेस्ट प्रदर्शन 6/69 रहा है. इसके साथ ही उनके बल्ले से 1 अर्धशतक की मदद से 143 रन निकले हैं.
पाकिस्तान अपने घर में बांग्दलादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 से 25 अगस्त तक खेलेगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से 3 सिंतबर तक खेला जाएगा. ये दोनों मैच में पाकिस्तानी समय के अनुसार 11 बजे शुरू होगा. ये दोनों मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.