नई दिल्ली : पाकिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज को पाकिस्तान ने जीत लिया है. पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान ने लगातार 2 मैचों में शानदार कमबैक किया है. मंगलवार को खेले गए तीसरे टी20 में भी पाकिस्तान ने आयरलैंड पर शानदार जीत हासिल की है. कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में अपना 39वां अर्धशतक लगाया. इसके अलावा बाबर आजम ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली.
तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने इस स्कोर को 17 ओवर में हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 75 और मोहम्मद रिजवान ने 75 रन की पारी खेली. पारी को 14वां ओवर बेन व्हाइट करने आए जिसमें उन्होंने उनकी शानदार क्लास लेते हुए 4 छक्के जड़े. बाबर आजम ने पूरी पारी के दौरान 5 छक्के लगाए जिसमें 4 छक्के 14वें ओवर में ठोके.
इसके अलावा पाकिस्तान की इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है. शाहीन अफरीदी ने चार ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा अब्बास अफरीदी ने 43 रन देकर 2 विकेट झटके. हालांकि, सीरीज में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक के सामने काफी अच्छा स्कोर बनाया है.
बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए अभी तक अपने स्क्वाड़ का ऐलान नहीं किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में हाईवोल्टेज ड्रामा 9 जून को होगा. इससे पहले पाकिस्तान की टीम टीम के खिलाड़ियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.