नई दिल्ली : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से शानदार जीत हासिल की. हालांकि, गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए मुसिबत तब खड़ी हो गई जब उसके स्टार गेंदबाज तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
गुजरात के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए मयंक
21 वर्षीय मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली दो जीत के हीरो रहे थे. इन दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मयंक प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में वो अपना कमाल नहीं दिखा सके. वह चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन मांसपेशियों में खिचांव के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाये. उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन लुटाए.
टखने और हैमस्ट्रिंग चोटों से जूझ रहे मयंक
मयंक यादव को अपने करियर में अभी तक टखने और हैमस्ट्रिंग की चोटों से जूझते रहे हैं. इसी चोट के कारण वह दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी सत्र के दौरान भी बेंच पर ही बैठे रहे थे. तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इसी सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर अपनी रफ्तार से तुरंत प्रभावित करते हुए सभी को चौंकाया था.
आरसीबी के खिलाफ झटके थे 3 विकेट
तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने दूसरे आईपीएल मैच में 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस मुकाबले में उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस आईपीएल की सबसे तेज गेंद फेंकी थी. मयंक ने अभी तक 2 मैचों में 6 विकेट चटकाये हैं. गुजरात के खिलाफ मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह अपने कोटे के 4 ओवर पूरे नहीं कर पाए. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.