नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित करने वाले नीदरलैंड ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में सौंपी गई हैं. वहीं, इस टीम से 2 अनुभवी खिलाड़ियों का नाम गायब है.
दो अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं
अनुभवी ऑलराउंडर रूलोफ वान डेर मेरवे और मुख्य बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसी कारण चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट जैसे दो युवा खिलाड़ियो में टीम में जगह दी है. लेविट ने फरवरी में नेपाल में खेली गई टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने 62 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 10 छक्के लगाए थे.
नेपाल से होगा पहला मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज में नीदरलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल से होगा. नीदरलैंड का पहला मैच 4 जून को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ होगा, जिसमें यूरोपीय टीम पिछले टी20 विश्व कप में अपने प्रभावशाली प्रयास को जारी रखना चाहेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड तैयार
मुख्य कोच रेयान कुक ने कहा, 'हम एक अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं और हमें विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में हमारे सामने आने वाली चुनौती के खिलाफ परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. हमने पिछले दो विश्व कपों में सराहनीय प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की है, जिनमें हमने भाग लिया है और हम आगे भी कामयाबी हासिल करेंगे'.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड टीम :-
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ'डोव्ड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल , विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी.
ट्रेवलिंग रिजर्व : काइल क्लेन