ETV Bharat / sports

एमएसके प्रसाद ने आईपीएल को लेकर कही बड़ी बात, युवाओं के लिए इस लीग को बताया वरदान

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट एमएसके प्रसाद ने ईटीवी भारत की ज्योति किरण के साथ एक खास बातचीत के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे युवा खिलाड़ियों के बारे में बात की है. उन्होंने युवाओं को अपने खेल में सुधार करने के लिए आईपीएल को एक बड़ा मंच बताया है.

MSK prasad
एमएसके प्रसाद
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:24 AM IST

हैदराबाद : बीसीसीआई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद ने आईपीएल 2024 के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में आयोजित हुए स्टार स्पोर्ट्स के एक खास कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ज्योति किरण से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईपीएल को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बन गया है.

एम.एस.के. प्रसाद ने कहा कि, 'आईपीएल की लोकप्रियता हर साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ रही है. इस साल आईपीएल दोगुने उत्साह के साथ आयोजित होने जा रहा है. हालिया नीलामी में हर टीम बराबर है और हर मैच रोमांचक होने वाला है'.

प्रसाद ने आगे कहा कि,' क्रिकेट प्रशंसकों के बीच यह भावना है कि विश्व कप से ज्यादा आईपीएल मैच को मिस नहीं करना चाहिए. इस लीग से हर साल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आती है. यह उनके लिए अच्छा मौका है. आईपीएल आने के बाद ही नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. दुनिया के टॉप खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. इससे युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी इस मंच का उपयोग करके कदम दर कदम आगे बढ़े हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद के एक ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज आज दुनिया के नंबर एक व्हाइटबॉल क्रिकेटर बन गए हैं. इसकी वजह आईपीएल है. आईपीएल भविष्य में भी युवा खिलाड़ियों को सामने लाएगा.आईपीएल भारतीय क्रिकेट के लिए वरदान बन गया है'.

भारत के लिए एमएसके प्रसाद 6 टेस्ट और 17 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में आंध्र का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल के 17वें सीजन की मार्च में शुरुआत होने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन से किया कमाल, टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया नंबर 1 स्थान

हैदराबाद : बीसीसीआई चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एम.एस.के. प्रसाद ने आईपीएल 2024 के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में आयोजित हुए स्टार स्पोर्ट्स के एक खास कार्यक्रम के दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ज्योति किरण से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आईपीएल को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे आईपीएल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बन गया है.

एम.एस.के. प्रसाद ने कहा कि, 'आईपीएल की लोकप्रियता हर साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ रही है. इस साल आईपीएल दोगुने उत्साह के साथ आयोजित होने जा रहा है. हालिया नीलामी में हर टीम बराबर है और हर मैच रोमांचक होने वाला है'.

प्रसाद ने आगे कहा कि,' क्रिकेट प्रशंसकों के बीच यह भावना है कि विश्व कप से ज्यादा आईपीएल मैच को मिस नहीं करना चाहिए. इस लीग से हर साल युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा सामने आती है. यह उनके लिए अच्छा मौका है. आईपीएल आने के बाद ही नए खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. दुनिया के टॉप खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. इससे युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह भी इस मंच का उपयोग करके कदम दर कदम आगे बढ़े हैं'.

उन्होंने आगे कहा कि यशस्वी टी20, वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद के एक ऑटो ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज आज दुनिया के नंबर एक व्हाइटबॉल क्रिकेटर बन गए हैं. इसकी वजह आईपीएल है. आईपीएल भविष्य में भी युवा खिलाड़ियों को सामने लाएगा.आईपीएल भारतीय क्रिकेट के लिए वरदान बन गया है'.

भारत के लिए एमएसके प्रसाद 6 टेस्ट और 17 वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में आंध्र का प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल के 17वें सीजन की मार्च में शुरुआत होने की उम्मीद है.

ये खबर भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन से किया कमाल, टेस्ट रैंकिंग में हासिल किया नंबर 1 स्थान
Last Updated : Feb 8, 2024, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.